आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 नवंबर 2025

नए संभागीय आयुक्त श्री अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण किया* *आमजन की समस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण*

 

नए संभागीय आयुक्त श्री अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण किया*
*आमजन की समस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण*
*-संभागीय आयुक्त*
के डी अब्बासी
कोटा, नवम्बर। कोटा के नए संभागीय आयुक्त श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं की त्वरित निस्तारण हो, पेंडेंसी खत्म हो और विभिन्न कार्य गुणवत्तापूर्ण हों, इस पर ध्यान दिया जाएगा। प्रक्रिया का सरलीकरण एवं पारदर्शिता अपनाकर आमजन को लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। कोटा शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं विकसित शहर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत गणना प्रपत्र डिजिटाईजेशन की प्रक्रिया को गति दी जाएगी।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने चेंबर में अधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में संभागीय आयुक्त कार्यालय, कोटा विकास प्राधिकरण एवं सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के अधिकारियों से विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
*आउट ऑफ बॉक्स आइडिया लेकर आएं*
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को नवाचार अपनाने एवं आउट ऑफ बॉक्स आइडिया लागू करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने फाइल निस्तारण में लगने वाले समय के बारे में भी पूछा। अधिकारियों ने बताया कि फाइल निस्तारण का पूरा कार्य राजकाज के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एवं केडीए आयुक्त ममता तिवाड़ी, नगर निगम आयुक्त ओ पी मेहरा, केडीए सचिव मुकेश चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त सीएडी कुशल कुमार कोठारी, सीएडी के अभियंता एवं अन्य उपस्थित थे।
इससे पहले संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...