*लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल से दो दिवसीय कोटा प्रवास पर*
* 22 करोड़ की लागत से बने एकीकृत आयुर्वेद महाविद्यालय का करेंगे लोकार्पण
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार से दो दिवसीय प्रवास पर कोटा में रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान गुरुवार सुबह 11 बजे वे तलवंडी में नवनिर्मित आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, विधायक संदीप शर्मा तथा राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलगुरु प्रो. गोविन्द सहाय शुक्ल भी उपस्थित रहेंगे।
लगभग 22 करोड़ की लागत से तैयार यह महाविद्यालय 64,000 वर्गफीट क्षेत्रफल में निर्मित है। इस अत्याधुनिक भवन में 7 लेक्चर हॉल, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, योग विभाग, लैब, ब्लड बैंक, ऑडिटोरियम एवं प्रशासनिक कार्यालय जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं।
शुक्रवार शाम 4 बजे आरकेपुरम-ए स्थित रामलीला पार्क में लोकसभा अध्यक्ष नगर निगम कोटा दक्षिण के विभिन्न वार्डों में 80 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में सम्मिलित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)