विवाह की रजत जयंती पर दंपत्ति ने लिया अंगदान संकल्प
जवाहर
नगर,बूंदी निवासी प्रशांत सिंह आमेरा (निजी स्कूल संचालक) ने आज अपने विवाह
की,25वीं विवाह वर्षगाँठ पर, पत्नि प्रीति आमेरा के साथ यह निर्णय लिया
की,जब भी इस दुनिया से जायेंगे,राख़ होने से पहले अपने शरीर के अंग जरूरतमंद
लोगों के लिए दान कर जाएंगे ।
प्रशांत - प्रीति ने शाइन इंडिया
फाउंडेशन संस्था के ज्योति मित्र इदरीस बोहरा के नेतृत्व में नोटो की
वेबसाइट पर जाकर अंगदान का संकल्प पत्र भरा।
प्रशांत का कहना है
कि,शादी की रजत जयन्ती पर इस तरह का निर्णय लेना,मुझे व मेरे परिवार को
गौरवान्वित महसूस कराता है,हमको इस बात पर फक्र है कि,हमारी मृत्यु के बाद
भी हमारा यह शरीर किसी के काम आ सकेगा ।
प्रीति ने भी अंगदान के
प्रति अपने विचार रखते हुए है कहा कि,यही एक ज़रिया है, जिसके माध्यम से हम
परिवार को एक नए संस्कार में जोड़ सकते है,जीवित रहते तो हम सब,इच्छानुसार
दान-पुण्य करते ही है,पर मृत शरीर भी यदि राख़ होने से पहले,किसी दूसरे की
जीवन में रौशनी या नया जीवन देकर जाता है,तो इससे पुनीत कार्य मनुष्य जन्म
में अन्य कोई नहीं है ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
21 नवंबर 2025
विवाह की रजत जयंती पर दंपत्ति ने लिया अंगदान संकल्प
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)