सरकारी टीचर से रेप करने वाले कॉन्स्टेबल को जेल:अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया, साथ ले जाकर दुष्कर्म किया था
कोटा
महिला से रेप के करीब 8 साल पुराने मामले में एससी एसटी कोर्ट ने दोषी को सजा सुनाई है। कोर्ट ने जय कुमार शर्मा (48) को 7 साल कठोर कारावास की सजा व 40 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। आरोपी जयकुमार RAC में कॉन्स्टेबल था। आरोपी कॉन्स्टेबल महिला को धमका कर अपने साथ ले गया था। उसके साथ जबरन रेप किया।
विशिष्ट लोक अभियोजक रितेश मेवाड़ा ने बताया- पीड़िता ने 14 मई 2017 को कुन्हाड़ी थाने में शिकायत दी थी। इसमें बताया कि वो सरकारी स्कूल में हेड मास्टर हैं। 10 अप्रैल 2017 को चंबल गार्डन गई थी। वहां से काम खत्म करके घर लौट आई। एक अनजान व्यक्ति बाइक से पीछा करता हुआ घर आया। उसने खुद को थाने में पोस्टेड होना बताया।
घर पहुंचकर महिला को धमकाया
उसने कहा तुम किससे मिलकर आ रही हो, मैं सब जानता हूं, मैंने तुम्हारे फोटो खींच लिए हैं। उसने ब्लैकमेल किया और धमकी दी। फिर अपने साथ बाइक पर बैठाकर सुखाडिया आवास योजना नांता की तरफ ले गया। जहां सुनसान जगह पर उसने मारपीट की और रेप किया। गले से सोने की चैन भी ले ली। यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया। कोर्ट में 20 गवाहों के बयान कराए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)