हाजी वारसी शाह की पहली बरसी, बिटिया 'बेटू वारसी' की नेक पहल, चार जोड़ों का निशुल्क होगा विवाह
के डी अब्बासी
कोटा। हज़रत हाजी जमाले मुस्तकिल वारसी शाह (रहमतुल्ला अलैह) की पहली बरसी के उपलक्ष्य में, उनकी बिटिया 'बेटू वारसी' द्वारा एक विशाल निशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चार जोड़ों का निकाह/विवाह करवाया जाएगा।
आयोजक सरफराज वारसी और आशीष सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मेलन आगामी 28 अक्टूबर 2025 को मानपुरा स्थित 120 फीट रोड, कोटा में सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा। यह आयोजन हाजी वारसी शाह साहब की याद में एक पवित्र पहल है।
इस अवसर पर सभी आगंतुकों के लिए भोजन (लंगर) की व्यवस्था की गई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप उनकी नई गृहस्थी के लिए घर-गृहस्थी का आवश्यक सामान भी भेंट किया जाएगा।
आयोजकों ने सभी समाजसेवियों और शहर के नागरिकों से इस पवित्र कार्य को सफल बनाने और नवयुगल जोड़ों को अपना आशीर्वाद देने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)