आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अक्टूबर 2025

कोटा दक्षिण नगर निगम का महापौर भी भाजपा के, प्रतिपक्ष भी भाजपा के काला अध्याय बना, कोंग्रेस का प्रतीकात्मक विरोध नें खुली सेटिंग का पर्दाफाश किया और कोंग्रेस फिसड्डी सी दिखने लगी,

 

कोटा दक्षिण नगर निगम का महापौर भी भाजपा के, प्रतिपक्ष भी भाजपा के काला अध्याय बना, कोंग्रेस का प्रतीकात्मक विरोध नें खुली सेटिंग का पर्दाफाश किया और कोंग्रेस फिसड्डी सी दिखने लगी, 30 अक्टूबर को जनहित याचिका से उम्मीद, कोटा निगम उत्तर, दक्षिण कहावत ही रहे, लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला, पूर्व स्वायत्त शासनमंत्री के ग्रह ज़िले में कोटा दक्षिण नगर निगम में महापौर ओर विपक्ष के नेता एक पार्टी के रहे, क़ानून के उलंग्घन का यह पाप विश्व रिकॉर्ड बना
कोटा ,, जोधपुर ,, जयपुर , के साथ कोटा उत्तर , कोटा दक्षिण नगर निगम भी एक हो गए है , दोनों नगर निगमों के डेढ़ सो वार्डों को सो वार्डों में समेट कर रख दिया है , वार्ड सीमांकन कैसे हुए हैं , क्यों हुए हैं , सभी जानते हैं , लेकिन एक कोंग्रेसी की भी हलक़ से जुबांन बाहर नहीं निकली , किसी भी कोंग्रेसी ने कोई आवाज़ तक नहीं उठाई , खेर यह तो गठबंधन का रिश्ता मान लेते हैं , समझ लेते हैं , यह रिश्ता क्या कहलाता है , ,लेकिन कोटा उत्तर , कोटा दक्षिण नगर निगम का इतिहास काला इतिहास रहा , कोटा उत्तर तो कोटा दक्षिण की मनमानी पर चुप चिढ़ी चुप रहा ,, अभी दशहरे की मनमानी पर भी समर्थन रहा , कोटा दक्षिण का इतिहास तो शर्मनाक से भी ज़्यादा , शर्मनाक रहा खासकर कोटा जैसे गढ़ में जहाँ प्रहलाद गुजंल जैसे दिग्गज नेता कांग्रेस में कई लोगों की धड़कन बने हो और हाड़ोती के एक ही लाल कोटा की धरती पर हों , उसके बावजूद भी , कांग्रेस के वोटों से जीतकर आये , कांग्रेस के महापौर राजीव अग्रवाल , चुनाव के पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए हों ,कोई बात नहीं वोह जा सकते हैं , उनकी अपनी स्वतंत्रता है , लेकिन नगर निगम क़ानून कोटा के ही स्वायत्त शासन मंत्री जी ने बनाया था ,. देश भर के क़ानून की ,पालना क़ानून बनाने के लिए देश की सबसे बढ़ी पंचायत के लोकसभा अध्यक्ष कोटा के ही सांसद है , उनके कार्यक्षेत्र में , नगर निगम क़ानून की शर्मनाक हत्या होती रही , नगर निगम रोज़ गैरक़ानूनी व्यवस्थाओं के बीच मरती रही , बढ़े शर्म की बात रही , के पक्ष भी में विपक्ष भी में , यानी , महापौर भी में और प्रतिपक्ष नेता भी में , मेरी ही पार्टी ,भाजपा के ही महापौर , भाजपा के ही प्रतिपक्ष नेता , क्या यह सब जो अभी खर्च हुए , वित्तीय स्वीकृति हुई , क़ानूनी है , नहीं ना , क्योंकि देश भर की एक अकेली ऐसी नगर निगम कोटा दक्षिण रही हैं , जहां , महापौर भी भाजपा के , और प्रतिपक्ष नेता भी भाजपा के और कांग्रेस चुप , खामोश है , खेर यह पब्लिक है सब जानती है, यही तो लोग कहते हैं चलो मान लिया , लेकिन प्रहलाद गुजंल जी की तो कोई सेटिंग नहीं थी , वोह क्यों चुप रहे , एक हाईकोर्ट की याचिका क्यों टल्लम , टल्ला होती रही , कैसे एक ही नगर निगम में , दोनों पद एक ही पार्टी के पास और , सभी वित्तीय काम काज हो रहे हैं , मेला भी भरवाया जा रहा हैं , करोड़ों करोड़ रूपये खर्च हो रहे हैं , खुलकर कहा गया के कोंग्रेसी वार्डों में काम नहीं होंगे , भाजपा के वार्डों में काम होंगे , बेचारे कांग्रेस के टिकिटों पर चुनाव जीत कर आये कुछ पार्षद अपना ज़मीर जगाकर , ज्ञापन देने के बाद विरोधस्वरूप नगर निगम में पक्षपात को लेकर धरना फिर अनशन पर बैठ गए , बस भाजपा नेताओं ने ना जाने ऐसी कोनसी जादू की छड़ी ,, सफाई ठेकेदारी घुमाई के , इन विरोधवरूप बैठे कांग्रेस के पार्षदों को उठाने के लिए अनशन तुड़वाने के लिए जयपुर से धड़ धड़ बढे कहे जाने वाले नेता, जिनका यह काम बहुत घटिया था वोह , लोग आ गए , ऐसे नेता कभी किसी भी कोटा की घटना पर , ज़रूरत पर इकट्ठे नहीं हुए लेकिन इस बार तो कमाल हो गया , ,ज्यूज़ आया , ना नुकुर होने पर धमकियां मिली और बस तोड़ दो अनशन ज़माना कुछ नहीं कहेगा , टूट गया अनशन , नगर निगम में ऐसा कोनसा जादूगर है , जिसने यह सब मैनेज किया , कांग्रेस की ज़ुबान पर ताले लग गए ,, फिर वार्डों का सीमांकन हुआ , वार्ड सीमांकन के नियम देख लो , वार्डों का सीमांकन जांच लो , डेढ़ सो के सो वार्ड , दो नगर निगम का एक ंनगर निगम लेकिन कांग्रेस , विपक्ष चुप चिढ़ी चुप ,,,क्यों किसलिए , किस दबाव में पता हो किसी को तो बताइयेगा ज़रूर ,, सभी को पता है , जब कांग्रेस कार्यकाल में , स्वायत शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने , स्वायत्त शासी संस्थाओं के माइक्रोमैनेजमनेट के लिए वार्डों को छोटा किया था , बढे महानगरों में , कोटा , जोधपुर , जयपुर में ,, दो दो नगर निगम किये थे , तब भाजपा ने खुलकर विरोध किया था , और हाईकोर्ट में भी याचिकाएं लगाई थी , लेकिन हाईकोर्ट ने इन सब व्यवस्थाओं को ह्री झंडी दी थी और दो नगर निगम को भी हरी झंडी मिली थी , माइक्रोमेंनेज्मेंट के लिए भी छोटे वार्डों का सुझाव ठीक था , फिर अब वार्डों की संख्या में कटौती , बढे बढे वार्ड ,, दो नगर निगम फिर से एक नगर निगम डंके की चोट पर किये गए और घोषणाएं की जा रही हैं , एक महीने पहले से ही , लेकिन फिर भी कोई कोंग्रेसी , वार्डों के सीमांकन , वार्डों की संख्या , और दो नगर निगम को एक करने के खिलाफ अपने तथ्यों को लेकर हाईकोर्ट गया ही नहीं , हाईकोर्ट छोड़ो , सड़क पर भी चर्चा नहीं ,की अख़बारों की खबर भी नहीं बनाई , ,क्योंकि यह पब्लिक है सब जानती है , ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
akhtar khan akela

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...