आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अक्टूबर 2025

कोंग्रेस को समर्पित यूवा सोच रखने वाले बढ़े भाई सुशील जी आसोपा को उनके जन्म दिन पर तरक़्क़ी, खुशहाली की ढेरों दुआओं के साथ दिली मुबारकबाद, बधाई,

 

कोंग्रेस को समर्पित यूवा सोच रखने वाले बढ़े भाई सुशील जी आसोपा को उनके जन्म दिन पर तरक़्क़ी, खुशहाली की ढेरों दुआओं के साथ दिली मुबारकबाद, बधाई,
24 x 7 कांग्रेस की सेवा के प्रति समर्पित , कांग्रेस की मज़बूती के प्रयासों की कोशिश , कांग्रेस को ज़िंदाबाद करने की ज़िद लेकर , कांग्रेस ज़िंदाबाद मामले में ज़िद्दी बने , मेरे बढे भाई इंजीनियर सुशील आसोपा साहब को , माशा अल्लाह 66 के होने पर भी , वही 21 वर्ष के नौजवान का जोश , होश और हौसले को ज़िंदाबाद रखने पर उन्हें बधाई , मुबारकबाद , सुशील आसोपा साहब का आज जन्म दिन है , उनका जन्म दिन वोह धार्मिक पूजा अर्चना के रीती रिवाजों से मना रहे हैं , उनके चाहने वाले , उनके इस जन्म दिन को , खुशियों के साथ सादगी और रचनात्मक कार्यों के साथ मना रहे हैं , उन्हें पुर खुलूस दुआओं के साथ बधाई , मुबारकबाद , ,, सुशील आसोपा कांग्रेस , सिर्फ कांग्रेस के बारे में सोचते हैं , वोह गाँधीवादी विचार के साथ ,, कांग्रेस को आगे लेकर जाने वाले नेतृत्व और कांग्रेस को सत्ता में रहते हुए , चुनाव में हीरो से ज़ीरो बनाने वाले नेतृत्व में खुलकर फ़र्क़ करते हैं , वोह चाहते हैं , कांग्रेस नेतृत्व जवानों के हाथों में हो ,, ऐसा व्यक्ति जो , कांग्रेस जब सत्ता में नहीं रहे तब , कांग्रेस के लिए संघर्ष करे , महनत करे , और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाकर, कांग्रेस की सत्ता बनवाने के लिए बहुमत लाये ओर बहुमत लाने वाला वही लीडर भी प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व करे और कांग्रेस को निरंतर आगे बढाए , वोह खुले रूप से कहते हैं , के हमे ऐसा नेतृत्व नहीं चाहिए , जो सत्ता के वक़्त हम सत्ता में रहें और चुनाव हमारी ही सत्ता के नेतृत्व में ,हों फिर भी हम सत्ता में दुबारा आने की जगह न्यूनतम से भी न्यूनतम पर सिमट जाएँ , वोह कहते हैं , कार्यकर्ताओं और कांग्रेस हाईकमान को इस सोच का समर्थन करना होगा ,क्योंकि कांग्रेस ज़िंदाबाद रहे यही हम सब का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए और अगर कांग्रेस सचिन पायलेट के नेतृत्व में तरक़्क़ी करती है, एक्टिव रहती है , भाजपा के शासन में भाजपा को पछाड़कर , कांग्रेस सचिन पायलेट के नेतृत्व में सरकार में आने लायक होती है , तो फिर नेतृत्व अगर सचिन पायलेट को मिले तो ही , कांग्रेस का इंजन राष्ट्रिय सफर की तरफ बढ़ेगा , नहीं तो , एक तेज़ स्पीड से कांग्रेस को सरकार में लाने वाला इंजन अगर दरकिनार किया जाएगा तो फिर हालातों में बदलाव तो होगा , आज कार्यकर्ता भाजपा के शासन में त्रस्त है परेशान है , सचिन पायलेट ने , पेपर लीक मामले में खुलकर आवाज़ उठाई और लाखों को बेरोज़गारों की आवाज़ बने , और फिर भाजपा को आखिर भर्तियां निरस्त करना पढ़ीं , पेपर लीक करने वाले , उनके समर्थकों के खिलाफ कार्यवाही हुई , ,सुशील आसोपा कहते है में किसी के पक्ष में या किसी के खिलाफ नहीं , बस कांग्रेस के साथ हूँ , और कांग्रेस की मज़बूती के लिए जो भी नेतृत्व समर्पित है , मज़बूत है , युवाओं को साथ लेकर चलने वाले हैं , आम जनता के लिए संघर्षशील है ,
बस वही नेतृत्व हमे चाहिए , सुशील आसोपा सभी वरिष्ठ कोंग्रेसियों का सम्मान करते हैं ,और चाहते हैं के भाजपा की नीतियों के खिलाफ बढ़ा संघर्ष हो , और फिर से कांग्रेस का शासन राजस्थान और केंद्र में स्थापित हो , ताकि , दलितों , पीड़ितों , शोषितों , महिलाओं को , इंसाफ मिल सके , देश और राजस्थान की तरक़्क़ी हो सके , रोज़गारोन्मुखी योजनाएं फिर से लागू हो सकें , कांग्रेस कार्य कर्ताओं को भी सम्मान मिले , उनकी महनत का फल उन्हें मिले , उनके साथ नाइंसाफी हरिगज़ हरगिज़ ना हो ,, सुशील आसोपा के खून में कांग्रेस ,है इनकी ज़िंदगी में कांग्रेस हैं , इनकी जीवन शैली में कांग्रेस और कांग्रेस का गांधीवाद है , समाजसेवा , समाज के हक़ के लिए संघर्ष करना , देश के लिए मर मिटने का जज़्बा इन्हे विरासत में मिला है , इनके स्वर्गीय पिता बजरंग लाल जी आसोपा , स्वतंत्रता सेनानी भी थे , और कांग्रेस के समर्पित सिपाही ,, पंडित जवाहर लाल नेहरू के सहयोगी साथियों में से भी थे , , सुशील आसोपा , नपासर बीकानेर के हैं , 9 अक्टूबर 1949 को जन्मे सुशील आसोपा की प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर में हुई , फिर सुशील जी ने एम बी एम इंजीनियरिंग कॉलेज मगनीराम बंगूर मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की , वोह 1979 में सरकारी महकमे में इंजीनियर नियुक्त हुए और 2014 में सुशील आसोपा ने स्वेच्छिक सेवानिवृति ,लेकर कांग्रेस का झंडा खुले रूप से थाम लिया और कांग्रेस के बैनर तले , लोगों के लिए , उनके इन्साफ के लिए संघर्ष करने लगे , सुशील आसोपा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे सचिन पायलेट के नेतृत्व में कई आंदोलनों में हिस्सा लिया , इन्हे प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव बनाया गया और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इनके प्रबंधन में कार्यर्कताओं के प्रति सम्मान , उत्साह वर्धन को लेकर कई कार्यक्रम हुए , वर्तमान में सुशील आसोपा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सदस्य है , कांग्रेस के कटटर सिपाही हैं, सेवक है , कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में , सुशील आसोपा को , राज्य सरकार में बंजर भूमि विकास बोर्ड का सदस्य बनाया गया था , जिसकी घोषणा होने के तुरंत बाद सुशील आसोपा ने उक्त पद से इस्तीफा दे दिया और पद लेने से इंकार कर दिया , ,सुशिल आसोपा अर्जुन की तरह सिर्फ कांग्रेस के नेतृत्व में देश और राज्य की तरक़्क़ी देखना चाहते हैं , वोह रोज़ मर्रा किसी न किसी मुद्दे को लेकर सोशल मिडिया पर मुखर रहते हैं , लाइव विडिओ जारी करते हैं , कभी कार्यर्कताओं को सीख देते हैं , तो कभी अपने अनुभव के लाभों से कार्यर्कताओं को उत्साहित करते हैं , कभी ज्ञान वर्धक जानकारियां देते हैं , सुशील आसोपा जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन के पास स्थित एक कुटिया में गांधीवादी जीवनशैली के साथ , आने वाले अतिथियों का सत्कार करते हैं , मोहब्बत , प्रेम से उनसे कांग्रेस को ज़िंदाबाद कैसे करें इस पर चर्चा करते हैं , कई बार कांग्रेस का नुकसान होता देख , कांग्रेस में कुछ अव्यवस्थाएं देख , सुशील आसोपा जी , तल्ख हो जाते हैं , और तल्ख टिप्पणियां भी कर देते हैं , लेकिन इनके दिल में , किसी के लिए कोई दुराग्रह नहीं , बस मुहब्बत है , मुहब्बत है , और कांग्रेस ज़िंदाबाद का जज़्बा है , सचिन पायलेट को सुशील आसोपा राजस्थान में कांग्रेस को ज़िंदाबाद करने वाले आइकॉन के रूप में देखते हैं , और उन्हें सचिन पायलेट के युवा नेतृत्व से , राजस्थान के विकास , राजस्थान में कांग्रेस की मज़बूती की बहुत उम्मीदें है , ,सुशील आसोपा को उनके जन्म दिन पर एक बार फिर बधाई ,, मुबारकबाद , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...