आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 अक्टूबर 2025

प्रदेश कोंग्रेस कमेटी पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव, सद्भावना समिति के पदाधिकारी तबरेज़ पठान के नेतृत्व में कोटा उत्तर महापौर मंजू मेहरा, कोटा दक्षिण नेता प्रतिपक्ष , अध्यक्ष मेला समिति विवेक राजवंशी को ज्ञापन देकर कोटा मेले कार्यक्रमों में , क़व्वाली, मुशायरा, ग़ज़ल सन्ध्या यथावत रखने की मांग उठाई, तबरेज़ पठान ने सीधी कोशिश की बधाई,,

 

प्रदेश कोंग्रेस कमेटी पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव, सद्भावना समिति के पदाधिकारी तबरेज़ पठान के नेतृत्व में कोटा उत्तर महापौर मंजू मेहरा, कोटा दक्षिण नेता प्रतिपक्ष , अध्यक्ष मेला समिति विवेक राजवंशी को ज्ञापन देकर कोटा मेले कार्यक्रमों में , क़व्वाली, मुशायरा, ग़ज़ल सन्ध्या यथावत रखने की मांग उठाई, तबरेज़ पठान ने सीधी कोशिश की बधाई,,
कोटा दशहरे में अव्यवस्थाओं, मनमानियों का जो हश्र हुआ, वोह सभी ने देखा है, लेकिन मेले में मुशायरे के आयोजन को लेकर बेफिक्र लोग ज़िंदाबाद हैं , मेने कोटा मेले में आम जनता के टेक्स से होने वाले कार्यक्रम में खुन्नस मात्र के आधार पर कोटा मेला मुशायरा कटौती का विरोध किया , साथी तलाशे सोनू कुरेशी, इसरार अहमद सहित बहुत लोग साथ मिले और बहुत अगल बगल भी हुए, मेने कोटा उत्तर महापौर जहां से 4 करोड़ से ज़्यादा मेला खर्च डिमाण्ड है उनसे मेले में बजट पूर्व मुशायरा करवाने को लेकर कंडीशनल यू ओ नॉट का निवेदन किया, जवाब आया सही बात है, किसी से लिखित शिकायत भिजवा दीजिये में लिख दूंगी, फिर देहात ज़िला कोंग्रेस अध्यक्ष से माननीय मुख्यमंत्री के आगमन पर शान्तिपूर्ण ज्ञापन देकर मुशायरे की मांग उठाने की बात कही जवाब आया कल बताते तो लोगों को बुला लेता , मेने निवेदन किया भीड़ नहीं , प्रदर्शन नहीं , शांतिपूर्ण ज्ञापन की बात है, कहा देखता हूँ, इमरान प्रतापगढ़ी साहब ने पहले तो सकारात्मक कहा फिर फोन ही रिसीव नहीं किये, मेसेज, टेक्स्ट मेसेज के जवाब नहीं आये, फिर कोटा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक नेता जी से गुजारिश की वोह दिल्ली ही थे उन्होंने पुरखुलूस अंदाज़ में भरोसा दिलाया अभी लंच बाद में इमरान प्रतापगढ़ी के घर जा रहा हूँ , में उनसे बात करूंगा, इस बीच मेरी शिकायत को पोर्टल पर मुख्यमंत्री द्वारा दर्ज कर कार्यवाही का औपचारिक सन्देश आया, मेने फिर पूर्व मुशायरा मुन्तज़िम पार्षद जी से गुज़ारिश की मुख्यमंत्री के कोटा आगमन पर बा अदब तरीके से मुशायरा डीलिटेशन के बारे में ज्ञापन का सुझाव दिया, जवाब आया हाँ जाएंगे, फिर कोंग्रेस के वक़्त हमारे सो फीसदी पैरोकार जो पार्टी बदलने के बाद भी सो फीसदी हमारे निष्पक्ष मुखर पैरोकार हैं , उनसे सीधे शीर्ष लेवल पर बात करने का निवेदन किया उन्होंने सीधे इस बारे में शीर्ष चर्चा का विश्वास दिलाया, फिर प्रदेश कोंग्रेस कमेटी, अध्यक्ष पद के दावेदार भाईजान से निवेदन किया उन्होंने पुरखुलूस तरीके से मुख्यमंत्री जी को प्रस्तावित दिए जाने वाले ज्ञापन का प्रारूप भी लिखा गया, फिर प्रादेशिक माइनॉरिटी लीडरशिप से चर्चा हुई जवाब था , इससे भी बढ़े बढ़े राष्ट्रीय मुद्दे चल रहे है, सुझाव आया क़ाज़ी साहब के पास चलो, रिट करो, साथ ही मेला समिति अध्यक्ष के अभिन्न मित्र से निवेदन किया आप भी तो अध्यक्ष मेला समिति से निजी मित्र होने के नाते बात कीजिये, उन्होंने कहा मेने इनडाइरेक्ट बात की है, लेकिन सीधी बात करने के नाम पर ना नुकुर हुई, खेर इंसाफ तो अद्रश्य शक्ति के हाथ है,, अख्तर खान अकेला एडवोकेट कोटा 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...