आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अक्टूबर 2025

भाई लोकेश सिंह की मूंछें

 

भाई लोकेश सिंह की मूंछें, कोटा , हाड़ोती , राजस्थान ,, मूंछों की आन बान शान ,, की पहचान है , प्रतीक है , ,लेकिन इस बार कोटा मेले दशहरे में , विज्ञाननगर राजीव प्लाज़ा कोटा के चस्का चाय ज़ायकेदार चाय के एक व्यापारी लोकेश सिंह लज़ीज़ चाय वालों ने भी अपना दमखम इस मूंछ प्रतियोगिता में दिखाया है , वोह बात अलग है के इन्हे सांत्वना पुरस्कार पर ही सब्र करना पढ़ा , लेकिन इनके हौसले को सलाम , सेल्यूट के इन्होने कई वर्षों से अपनी मूंछों और दाढ़ी के रख रखाव के बाद कोटा मेले दशहरे की सी प्रतियोगिता में हिस्सेदार बनने का साहस दिखाया और प्रतियोगी बनकर कोटा विज्ञाननगर राजीव प्लाज़ा विज्ञानगर का नाम भी रोशन किया , लोकेश सिंह चलते फिरते टी स्टाल है , नियमित सुबह सवेरे इनकी चाय की टी स्टाल पर चाय बनती है और शाम तक यह जग में चाय भर कर विज्ञाननगर के अलग अलग कोने में सभी साथियों को , लज़ीज़ , बहतरीन , किफायती क़ीमत पर चाय ओन दी स्पॉट फारमूले के तहत पिलाते हैं , ,,हंसमुख , मिलनसार लोकेश सिंह व्यापरियों और स्थानीय निवासियों में लोकप्रिय भी हैं , चलता फिरता अख़बार भी हैं , न्यूज़ रिपोर्टरः भी हैं , ,सभी जानते है , हाड़ोती , कोटा में , राजस्थान में मूंछ आनबान शान का प्रतीक है , आज से पच्चीस साल से भी ज़्यादा वक़्त ,पहले कोटा मेले दशहरे की मूंछ प्रतियोगिता में हर साल ,, नानक चंद डागर , कनवास वाले प्रथम आते थे , वोह मूंछों से बाल्टियां भरी हुई उठा लेते थे , लेकिन कनवास में एक थानाधिकारी ने उनसे बदला लेने , उन्हें अपमानित करने के लिए ,, नाइ की दूकान से कैंची लेकर उनकी मूंछे काट दीं ,, इसकी शिकायत मेने राष्ट्रिय , राज्य मानवाधिकार आयोग में की थी जिसे , आयोग की टीम ने गंभीरता से लिया और , मूंछों ,, उनके सम्मान खासकर , राजस्थान और हाड़ोती की मूंछों की सम्मान , शोक , आन बान शान के बारे में सकारात्मक टिप्पणी करते ,हुए सख्त क़दम उठाये थे ,,,,,, लोकेश सिंह को मूंछ प्रतियोगिता में हिस्सेदार होने पर बधाई , मुबारकबाद ,, एडवोकेट अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...