कोटा में बड़ी घटना
बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर चाकूओं से जान लेवा हमला
के डी अब्बासी
कोटा,अक्टूबर। कोटा में बड़ी घटना
बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर चाकूओं से जान लेवा हमला।
कोटा शहर आरके पुरम थाना क्षेत्र में बदमाशों को पकड़ने गए पुलिस के जवानों पर बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला गंभीर घायल कर दिया। घायल पुलिस के दोनों जवानों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रीनाथपुरम इलाके में 21 अक्टूबर की रात को हुई चाकू बाजी के तीन बदमाशों को पुलिस पकड़ने गई थी उसी समय आरोपियों ने पुलिस को घेरने की कोशिश की उसी समय अचानक बदमाशों ने पुलिस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
चाकूबाजी में कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह हाडा और गोविंद चौधरी गंभीर घायल हो गए थे। एक कांस्टेबल के हाथ और पेट में चाकू के वार लगे, जबकि दूसरे के कंधे पर चोट आई है।घायल कांस्टेबल पुष्पेंद्र ने बताया कि 21 अक्टूबर को आरके पुरम थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना हुई थी। जिसमें फरार आरोपी राम चोपड़ा, कुणाल समेत तीन बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात 8 से 9 बजे के बीच पकड़ने गए थे। इस दौरान हमने तीनों बदमाशों को घेर लिया था।उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों ने चाकू निकालकर हम पर हमला कर दिया। जिससे मेरे हाथ में फैक्चर आया, पेट में भी चाकू लगे और कंधे पर भी चाकू लगा, वही गोविंद के हाथ में चाकू लगा हैं।
हाडा ने बताया कि पुलिस को देखकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो रहे थे। पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान भाग रहे बदमाश कांस्टेबल गोविंद चौधरी की बाइक लेकर फरार हो गए, जिसके बाद घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर बाइक को छोड़ गए।
बदमाशों के हौसले बुलंद
इस घटना से साफ है कि शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्हें पुलिस से भी डर नहीं लगता। फिलहाल आरके पुरम थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)