शॉर्ट फिल्म का दृष्टि-बाधित किरदार गर्वित,करेगा नेत्रदान के लिए प्रेरित,पोस्टर विमोचन हुआ
2. शाइन इंडिया द्वारा बनाई गई शॉर्ट मूवी करेंगी, नेत्रदान अंगदान को प्रेरित,पोस्टर विमोचन किया
3. आईजी कोटा रेंज ने नेत्रदान अंगदान पर आधारित लघु फिल्म पोस्टर का किया विमोचन
शाइन इंडिया फाउंडेशन के मार्गदर्शन और सहयोग से निर्देशित की गई तीन लघु फिल्में मासूम चाहत,उम्मीद और असली जीत अब शहर वासियों को नेत्रदान और अंगदान के लिए प्रेरित करेंगे ।
संस्था संस्थापक सचिव डॉ संगीता ने जानकारी देते हुए बताया कि, संस्था प्रारंभ से ही बच्चों युवाओं और बुजुर्गों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के लिए 14 वर्षों से कार्यरत है । लघु फिल्में हर उम्र और वर्ग के लोगों के दिल और दिमाग पर अच्छा असर छोड़ती है । संस्था ने प्रयास किया है कि, लघु फिल्म के माध्यम से शहर वासियों के बीच नेत्रदान अंगदान का जागरूकता संदेश पहुंचे ।
उम्मीद फिल्म में दृष्टिबाधित बाल कलाकार गर्वित ने, नेत्रदान के माध्यम से रोशनी मिलने की उम्मीद को बताया है, वही मासूम चाहत में काम करने वाली बाल कलाकार इंशा ने भी अपनी माँ के बीमार दिल के लिए,अंगदान के माध्यम से अपील की है । इसी तरह असली जीत फिल्म में कलाकार सौरभ ने खेल में विजय का सारा श्रेय,अंगदाता को दिया है।
तीनों लघु फिल्मों के पोस्टर का विमोचन करते हुए आईजी कोटा रेंज राजेंद्र प्रसाद गोयल ने कहा कि, इस तरह की लघु फिल्में, आम जनता को सामाजिक सरोकारों में जोड़ती है, और जागरूकता का प्रचार प्रसार करती हैं । मैं आशा करता हूं कि लोग, लघु फिल्मों के माध्यम से अंगदान को परिवार में चर्चा का विषय बनाएंगे और जब भी कहीं कोई ब्रेनडेड व्यक्ति की सूचना आएगी, तो वह स्वयं आगे बढ़कर उनके अंगदान करवाने का प्रयास करेंगे ।
लघु फिल्मों का निर्देशन वकार अहमद गौरी, कैमरामैन संजय वर्मा, प्रोड्यूसर शाइन इंडिया,पटकथा डॉ कुलवंत गौड़,वकार अहमद, अन्य कलाकार रेखा वर्मा,मेघा पाठक,सौरभ बैरागी,सुमन लता माहेश्वरी,संदीप राय थे ।
संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि,जल्दी ही इन,फिल्मों का प्रसारण, अलग-अलग वार्ड में प्रोजेक्टर पर किया जाएगा, साथ ही, संभाग के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालय में भी इस मूवी का प्रसारण कर बच्चों को सामाजिक सरोकार की शिक्षा दी जाएगी ।
पोस्टर विमोचन के उपरांत आईजी कोटा रेंज राजेंद्र प्रसाद गोयल ने, बाल कलाकारों को संस्था की ओर से दिया गया उपहार भेंट किया ।
2. शाइन इंडिया द्वारा बनाई गई शॉर्ट मूवी करेंगी, नेत्रदान अंगदान को प्रेरित,पोस्टर विमोचन किया
3. आईजी कोटा रेंज ने नेत्रदान अंगदान पर आधारित लघु फिल्म पोस्टर का किया विमोचन
शाइन इंडिया फाउंडेशन के मार्गदर्शन और सहयोग से निर्देशित की गई तीन लघु फिल्में मासूम चाहत,उम्मीद और असली जीत अब शहर वासियों को नेत्रदान और अंगदान के लिए प्रेरित करेंगे ।
संस्था संस्थापक सचिव डॉ संगीता ने जानकारी देते हुए बताया कि, संस्था प्रारंभ से ही बच्चों युवाओं और बुजुर्गों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के लिए 14 वर्षों से कार्यरत है । लघु फिल्में हर उम्र और वर्ग के लोगों के दिल और दिमाग पर अच्छा असर छोड़ती है । संस्था ने प्रयास किया है कि, लघु फिल्म के माध्यम से शहर वासियों के बीच नेत्रदान अंगदान का जागरूकता संदेश पहुंचे ।
उम्मीद फिल्म में दृष्टिबाधित बाल कलाकार गर्वित ने, नेत्रदान के माध्यम से रोशनी मिलने की उम्मीद को बताया है, वही मासूम चाहत में काम करने वाली बाल कलाकार इंशा ने भी अपनी माँ के बीमार दिल के लिए,अंगदान के माध्यम से अपील की है । इसी तरह असली जीत फिल्म में कलाकार सौरभ ने खेल में विजय का सारा श्रेय,अंगदाता को दिया है।
तीनों लघु फिल्मों के पोस्टर का विमोचन करते हुए आईजी कोटा रेंज राजेंद्र प्रसाद गोयल ने कहा कि, इस तरह की लघु फिल्में, आम जनता को सामाजिक सरोकारों में जोड़ती है, और जागरूकता का प्रचार प्रसार करती हैं । मैं आशा करता हूं कि लोग, लघु फिल्मों के माध्यम से अंगदान को परिवार में चर्चा का विषय बनाएंगे और जब भी कहीं कोई ब्रेनडेड व्यक्ति की सूचना आएगी, तो वह स्वयं आगे बढ़कर उनके अंगदान करवाने का प्रयास करेंगे ।
लघु फिल्मों का निर्देशन वकार अहमद गौरी, कैमरामैन संजय वर्मा, प्रोड्यूसर शाइन इंडिया,पटकथा डॉ कुलवंत गौड़,वकार अहमद, अन्य कलाकार रेखा वर्मा,मेघा पाठक,सौरभ बैरागी,सुमन लता माहेश्वरी,संदीप राय थे ।
संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि,जल्दी ही इन,फिल्मों का प्रसारण, अलग-अलग वार्ड में प्रोजेक्टर पर किया जाएगा, साथ ही, संभाग के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालय में भी इस मूवी का प्रसारण कर बच्चों को सामाजिक सरोकार की शिक्षा दी जाएगी ।
पोस्टर विमोचन के उपरांत आईजी कोटा रेंज राजेंद्र प्रसाद गोयल ने, बाल कलाकारों को संस्था की ओर से दिया गया उपहार भेंट किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)