स्टेशन पर ब्लिंकिट स्टोर बना परेशानी का सबब, क्षेत्रीय लोगों ने की जिला कलैक्टर से शिकायत
के डी अब्बासी
कोटा, सितम्बर।
स्टेशन क्षेत्र में स्थित ब्लिंकिट आउटलेट को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने जिला कलेक्टर को शिकायत की है। क्षेत्र के भीमगंजमंडी जैन समाज, श्री दिगंबर जैन पंचायत श्री पार्श्वनाथ जी चैत्यालय कोटा जंक्शन, भुवनेश बाल मंदिर एवं सिंधी पंचायत झूलेलाल धर्मशाला समिति की ओर से दिए गए ज्ञापन में ब्लिंकिट आउटलेट पर मौजूद कर्मचारियों के द्वारा अभद्रता की शिकायत की गई है।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आउटलेट पर सुबह 4 बजे से ही डिलीवरी ट्रकों की आवाजाही शुरू हो जाती है। वहीं आउटलेट के डिलीवरी बॉय 10 मिनट में ऑर्डर पहुंचाने के लिए लगातार तेजी से वाहन चलाकर निकलते हैं। जबकि यहां पर सामने जैन मंदिर और पास ही भुवनेश बाल मंदिर स्कूल है। जिन पर छोटे बच्चे, महिलाएं और सीनियर सिटीजन आते जाते हैं। 10 मिनट में डिलीवरी के लिए जाने वाले स्टोर के कर्मचारी इनसे टकराते हैं और अभद्रता करते हैं।
उन्होंने बताया कि स्टोर के बाहर दिनभर डिलीवरी बॉय का जमावड़ा रहता है। जिनके वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं और ट्रैफिक में बाधा डालते हैं। सिगरेट गुटखा समेत अन्य प्रकार के नशे का सेवन करते हुए आपस में गाली-गलौच करते हैं। जिससे यहां से निकलने वाली महिलाओं को समस्या होती है। कईं बार महिलाओं के साथ अभद्र टिप्पणी करने का मामला भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि आउटलेट पर लगाए गए जनरेटर से शोर और धुआं भी परेशानी का सबब बना हुआ है। प्रतिनिधिमंडल की ओर से आउटलेट को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)