आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 सितंबर 2025

कैट वूमेन विंग बारां द्वारा बिजनेस मीट व्योमिका का कोटा में भव्य एवं सफल आयोजन

 

कैट वूमेन विंग बारां द्वारा बिजनेस मीट व्योमिका का कोटा में भव्य एवं सफल आयोजन
के डी अब्बासी
कोटा,सितंबर। व्यापार जगत की नारी ने समझे
नए बिजनेस गुर,पैनल चर्चा और प्रेरक सत्र ने बढ़ाया उत्साह
कैट वूमेन विंग बारां की ओर से बिजनेस मीट व्योमिका का भव्य आयोजन कोटा के माहेश्वरी रिसोर्ट में हुआ। इस अवसर पर कोटा, उदयपुर, बारां और जयपुर से आईं बिजनेस वूमेन ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता प्रदान की।
विंग अध्यक्ष श्रीमती चन्दा ठाकुरिया ने बताया कि यह विशेष मीट व्यापार जगत की महिलाओं को नए बिजनेस गुर, आधुनिक तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु आयोजित की गई।
कोटा, उदयपुर और बारां की प्रभारी सुमन ड्रोलिया ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को व्यवसाय में विस्तार एवं प्रबंधन संबंधी बारीकियों से अवगत कराना रहा।
इस अवसर पर को-ऑर्डिनेटर ललिता टोंग्या व अनिता सेठी ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शोभा मुख्य अतिथि कैट राजस्थान अध्यक्ष श्री राजू जी अग्रवाल मुंगेड़ी वाला, केट राजस्थान एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट मनोज जी गोयल,राजस्थान केट के जनरल सेक्रेटरी हेमंत जी प्रभाकर, राजस्थान चैप्टर के सचिव अशोक जी माहेश्वरी ने बढ़ाई। विशिष्ट अतिथियों में , कोटा कैट अध्यक्ष अनिल जी मूंदड़ा ,एडवाइजरी मेंबर बेनू जी प्रभाकर,, प्रेसिडेंट केट वूमेन वींग राजस्थान की चारू जी अग्रवाल,, काउंसलिंग मेंबर रुचि जी प्रभाकर,, रीजनल हेड उदयपुर व कोटा की सुमन जी गोयल,,बारां कैट अध्यक्ष पराग टोंग्या, सेक्रेटरी हितेश जी सोनी,कोटा महिला विंग अध्यक्ष नीलम विजय वर्गीय, उदयपुर विंग अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया उपस्थित रहे। संचालन का दायित्व कोटा की काउंसलर मेघना शर्मा ने कुशलतापूर्वक निभाया।
विशिष्ट सत्र में अतिथियों का पैनल डिस्कशन आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें बिजनेस ग्रोथ, नए बिजनेस की शुरुआत, जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विमर्श हुआ। जयपुर से पधारी राजस्थान कैट सचिव रुचि प्रभाकर व चारु अग्रवाल के प्रभावी वक्तव्यों से उपस्थित महिलाओं को व्यापक लाभ मिला। इसी क्रम में विकास जी ने सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ कोटा की भाविका सक्सेना की मनमोहक गणेश वंदना से हुआ। सभी बिजनेस वूमेन के कार्यों की प्रभावी प्रस्तुति बारां की बेटी प्रियावी खंडेलवाल ने प्रोजेक्टर पर दी, जिसे सभी ने सराहा।
अपने प्रेरक उद्बोधन में श्री राजू जी अग्रवाल ने जयपुर के कलर्ड स्टोन पन्ना उद्योग की महत्ता व गुणवत्ता पर प्रकाश डाला और बारां विंग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में और बड़े कार्यक्रमों की मंगलकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में बारां से सुनीला अग्रवाल, मंजू गोयल,चारु गुप्ता, प्रीति पाटोदी, वंदना गोयल, प्रीति पाटौदी, द्वारिका नागर, वैशाली अदलखा, कृष्णा राठौर, चंचल मित्तल, राखी राठौर, लवली खंडेलवाल, अस्मिता टोंग्या, कोटा सचिव रुचि अग्रवाल, भाविका प्रीत, RJ रुचि जोहरी, उदयपुर टीम सहित अनेक सदस्याओं ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
अतिथियों के स्वागत हेतु संस्था के सभी सदस्याओं व अध्यक्ष चन्दा ठाकुरिया ने भावपूर्ण स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के पश्चात मेहमानों ने कोटा की शान रिवरफ्रंट, ऑक्सिजन पार्क और त्रिकुटा माता का भी अवलोकन किया।
अंत में बारां कैट वूमेन विंग की सचिव चारु गुप्ता ने भावभीना धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी अतिथियों को स्मृति स्वरूप उपहार हैम्पर भेंट किए गए जिनमें हाथ से बने कपड़े की पेंटिंग से सजे बैग, हस्तनिर्मित नेम प्लेट व अन्य आकर्षक उपहार सम्मिलित रहे। सात्विक भोजन, चाय–अल्पाहार, स्वच्छ और आरामदायक व्यवस्थाएँ तथा प्राकृतिक वातावरण ने सभी का मन मोह लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...