जिला कलक्टर एवं आईजी रेंज ने की रूट विजिट*
*अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
कोटा, 20 अगस्त। जिला कलक्टर श्री पीयूष समारिया ने बुधवार को अनंत चतुर्दशी के शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आईजी कोटा रेंज श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल एवं पुलिस अधीक्षक कोटा शहर तेजस्वनी गौतम सहित अन्य अधिकारी भी साथ थे।
अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा मार्ग की रूट विजिट प्रातः 9 बजे सूरजपोल गेट से शुरू हुई। वहां से मोखापाडा, कैथूनीपोल थाना, इंद्रा बाजार, सब्जी मंडी से होते हुए सभी अधिकारी रामपुरा बाजार होते हुए बारादरी तक पहुंचे। करीब 3.5 किमी के शोभायात्रा मार्ग की विजिट के दौरान जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने सड़क पर बने गढ्डे भरने, खुले नालों को ढकने, नीचे झूल रहे तारों को कसने, केबल के तारों को व्यवस्थित करने, रास्ते में पड़े मलबे, निर्माण सामग्री आदि को हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर एवं आईजी कोटा रेंज ने रूट विजिट के दौरान साथ चल रहे शोभायात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारियों से भी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने अखाड़ों के व्यायाम प्रदर्शन, स्टाल आदि के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने शोभायात्रा के मार्ग में आने वाली गलियों में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करने, सफाई एवं अवरोध हटाने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए।
*जर्जर भवनों की बैरिकेडिंग करें*
श्री समारिया ने शोभायात्रा के मार्ग पर जर्जर भवनों को चिन्हित कर वहां बैरिकेडिंग करने एवं गार्ड नियोजित करने के निर्देश दिए ताकि कोई शोभायात्रा के दौरान किसी प्रकार के हादसे की आशंका नहीं रहे।
*ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चर्चा*
उन्होंने शोभायात्रा के दिन ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आईजी रेंज एवं पुलिस अधीक्षक कोटा शहर से चर्चा की। अधिकारियों ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों के विभिन्न सुझावों को नोट करते हुए अगली रूट विजिट तक समस्त व्यवस्थाएं सुचारू करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आईएएस प्रशिक्षु आराधना चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, एडीएम सिटी अनिल सिंघल, आयुक्त नगर निगम उत्तर अशोक त्यागी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)