90 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी व समाजसेवी ने लिया देहदान संकल्प
90 वर्ष की आयु में स्वतंत्रता सेनानी व समाजसेवी नागरमल मुंधड़ा का देहदान संकल्प – आने वाली पीढ़ियों के लिए बनी प्रेरणा
कोटा।
शहर
के वरिष्ठ व्यवसायी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाजसेवी,दीप श्री
सुयोग, विवेकानंद नगर निवासी श्री नागरमल मुंधड़ा (90 वर्ष) ने अपने पुत्र
नरेंद्र कुमार व पत्नी श्रीमती शारदा की सहमति से देहदान का संकल्प लेकर
समाज के लिए एक अमूल्य उदाहरण प्रस्तुत किया है।
नागरमल जी ने कहा
कि – “जीवन तो सभी जीते हैं, किंतु मृत्यु के बाद भी मानवता की सेवा कर
जाना ही सच्चा धर्म है। शरीरदान से भावी पीढ़ियों के डॉक्टरों को शिक्षा और
शोध में मदद मिलेगी और यह समाज के लिए स्थायी योगदान साबित होगा।”
वे
आयुर्वेदिक दवाइयों के अच्छी जानकारी रखते हैं, और उन्होंने अनेक गरीब व
जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क इलाज किया है। जीवनभर समाज सेवा करने वाले
नागरमल जी ने मृत्यु के बाद भी मानवता की सेवा का संकल्प लेकर लोगों को
प्रेरित किया।
इस अवसर पर शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम ने उनके
निवास पर पहुँचकर देहदान संकल्प पत्र भरवाया और उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट
कर सम्मानित किया।
नागरमल जी ने यह भी कहा कि – “शरीरदान के साथ-साथ
यदि हम अपने अन्य अंग भी दान करें तो उससे मानव जाति का कल्याण हो सकता
है। मृत्यु के बाद भी जीवन किसी और के लिए उजाला बन सकता है।”
संपर्क: 8386900102
शाइन इंडिया फाउंडेशन
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
23 अगस्त 2025
90 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी व समाजसेवी ने लिया देहदान संकल्प
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)