आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 अगस्त 2025

2 दिन में शाइन इंडिया ने अंता और झालावाड़ में लिए नेत्रदान

 

2 दिन में शाइन इंडिया ने अंता और झालावाड़ में लिए नेत्रदान
2. बीते 12 घंटे में शाइन इंडिया के लिए दो नेत्रदान 

पूरे भारत में 25 अगस्त से 8 सितंबर तक 40वाँ नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इस दौरान संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा सम्पूर्ण हाड़ौती संभाग में नेत्रदान जागरुकता के लिए अधिकतम प्रयास किया जा रहे हैं । 

जागरूकता प्रयासों के चलते ही, पिछले 12 घंटे में, संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कोटा से डॉ कुलवंत गौड़ ने शनिवार देर रात अंता निवासी डॉ महेश चंद्र जैन (सेवानिवृत सीएमएचओ,बारां) और रविवार सुबह झालावाड़ निवासी निर्मल जैन का नेत्रदान लिया ।

जैन धर्म में आस्था  रखने वाले,गरीब,निर्धन और जरूरतमंद व्यक्ति के लिए हमेशा तैयार रहने वाले डॉ मोहन चंद्र पूरे अंता कस्बे के चहते थे। डॉ जैन निर्धन, जरूरतमंद लोगों का इलाज नि:शुल्क किया करते थे ।  निधन के ठीक उपरांत डॉ जैन की पत्नी सुधा,बेटे अंकुर बेटी,पूजा ने सहमति कर, पिता के नेत्रदान के लिए, ताऊ जी इंजी० वी सी जैन के माध्यम से संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन को संपर्क कर नेत्रदान संपन्न करवाया। 

रविवार सुबह ज्योति मित्र संजय अग्रवाल ने बताया कि, रूपनगर न्यू मल्टी,झालावाड़ निवासी निर्मल जैन (अमिता स्टोन) का आज सुबह हृदयाघात से आकस्मिक निधन हुआ है,और समझाइश के बाद परिजन नेत्रदान के लिए तैयार हैं । इसके बाद निवास पर ही डॉ गौड़ ने निर्मल का नेत्रदान लिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...