चौमहला निवासी कृष्णकांत का संपन्न हुआ नेत्रदान
2. सुधा मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने देखी नेत्रदान प्रक्रिया
आज
सुबह कोटा स्थित सुधा मेडिकल कॉलेज, जगपुरा,में चौमहला निवासी हेमंत
अग्रवाल के पिता कृष्णकांत अग्रवाल (राशन वाले) का आकस्मिक निधन हो गया ।
चचेरे
भाई अमित और जगदीश अग्रवाल ने तुरंत ही हेमंत से पिता के नेत्रदान के बारे
में चर्चा की जिस पर हेमंत ने तुरंत ही सहमति दे दी । सहमति के बाद शाइन
इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ ने मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में
नर्सिंग स्टाफ के बीच में नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न की ।
नर्सिंग
स्टाफ ने पहली बार नेत्रदान की संपूर्ण प्रक्रिया को अपने सामने
देखा,नेत्रदान के उपरांत मेडिकल कॉलेज के निदेशक राजेंद्र अग्रवाल ने,
नेत्रदान के कार्य के लिए हेमंत अग्रवाल को संस्था शाइन इंडिया की ओर से
प्रशस्ति पत्र, और नेत्रदान गौरव पट्टीका भेंट की । शीघ्र ही दान में मिले
कॉर्निया से दो दृष्टिहीन लोगों की दुनिया रौशन हो सकेगी ।
ज्ञात
हो कि, अग्रवाल समाज प्रारंभ से ही सामाजिक कार्यों में सदा अग्रणी रहा है ।
कृष्णकांत का नेत्रदान अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायी रहेगा, इससे सभी
समाज के लोगों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
29 जुलाई 2025
चौमहला निवासी कृष्णकांत का संपन्न हुआ नेत्रदान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)