आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 जुलाई 2025

अंता : संभाग स्तरीय मुस्लिम समाज प्रबुद्धजन सम्मेलन सम्पन्न

 

अंता : संभाग स्तरीय मुस्लिम समाज प्रबुद्धजन सम्मेलन सम्पन्न
---------------------------------------------------
डॉ. एपीजे कलाम जनसेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया कार्यक्रम
---------------------------------------------------बारां 27 जुलाई - भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइलमेन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ. एपीजे कलाम जनसेवा संस्थान बारां की ओर से रविवार को पुलिस लाईन बारां के समीप निजी होटल में मुस्लिम प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं भारत माता कॉलेज किशनगंज के चैयरमेन डॉ. मजीद मलिक कमांडो व सह संयोजक बारां अंजुमन सदर माजिद सलीम ने बताया की बारां में पहला संभाग स्तरीय मुस्लिम समाज प्रबुद्धजन सम्मेलन डॉ. एपीजे कलाम जनसेवा संस्थान बारां जिला द्वारा आयोजित किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान पुलिस उप महानिरीक्षक जयपुर जनाब अरशद अली साहब थे। अध्यक्षता प्रगति कॉलेज ग्रुप कोटा के चैयरमेन डॉ. जफर मोहम्मद साहब ने की। डॉ. नासिर खान साहब एडवोकेट व साइंटिस्ट जयपुर, ए.जी.मिर्जा साहब चैयरमेन सर्वोदय कॉलेज ग्रुप कोटा, मोहम्मद ताहिर साहब आरएएस अधिकारी भीलवाड़ा, अनीस अहमद साहब पुलिस उप अधीक्षक कोटा, अब्दुल हफीज साहब तहसीलदार पचपहाड़ झालावाड़, मंजूर अली दीवान साहब तहसीलदार अटरू व गुलाम रसूल साहब प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय कोटा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।कमांडो ने बताया कि कार्यक्रम में हाड़ौती संभाग के कोटा, बूंदी, झालावाड़ सहित बारां जिले के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य मुस्लिम समाज में शिक्षा का विकास, कैरियर गाइडेंस, आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द सहित अन्य मुद्दों पर मंथन किया गया। कमांडो ने कहा की अनुशासन एवं समय की पाबंदी से ही जीवन मे कामयाबी प्राप्त की जा सकती है । हम एक बने , नेक बने, समस्या नहीं समाधान बने ,ऐसी सोच से ही हम समाज के लोगों को मदद कर सकते है । मुख्य अतिथि जनाब अरशद अली राजस्थान पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा की
हमें सामाजिक लीडरशिप की आवश्यकता है। ब्रांड नही बल्कि हमे मानसिक रूप से मजबूत बनकर शिक्षा एवं रोजगार की ओर ध्यान देना होगा। कार्यक्रम के दौरान हाड़ौती भर से आये प्रबुद्धजनों का एपीजे कलाम जन सेवा संस्थान की ओर से स्वागत सम्मान किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. एपीजे कलाम जन सेवा संस्थान आयोजन समिति के संयोजक डॉ. मजीद मलिक कमांडो किशनगंज, सह संयोजक माजिद सलीम बारां व सदस्य हाजी निजामुद्दीन खान छबड़ा, मोहम्मद अशफाक, जाकिर मंसूरी बारां, डॉ. मुश्ताक अंसारी बारां, हज्जन नाहिदा बेगम मांगरोल,अशफाक अंसारी मांगरोल, डॉ. अशफाक खान एनटीपीसी अंता, हाजी रसूल मोहम्मद अंता, इकबाल खान अंता,लियाकत अली मेव भंवरगढ़, शेख आबिद केलवाड़ा,महफूज अली सैयद ,अब्दुल अजीज छीपाबडौद,अमीनुद्दीन एडवोकेट अटरू का विशेष सहयोग रहा । संचालन फारूख राणा ने किया । कोटा से एडवोकेट अख्तर खान अकेला, सूफी ज़हीर, आरिफ नागरा, कुंवर जावेद , इलियास अंसारी, अब्दुल वहीद अंसारी, अज़ीज़ अंसारी सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...