मोक्ष का रास्ता आसान बनाता है ,अंगदान
2. मनुष्य जन्म किसी के काम आए, तो संभव है मोक्ष
भारत
के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पूरे
भारतवर्ष में इन दोनों अंगदान जागरूकता के लिए राज्य एवं निजी स्तर के सभी
संगठन,कार्यालय,विभागों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा अंगदान जीवन संजीवनी
अभियान चलाया जा रहा है इसका समापन 3 अगस्त को राष्ट्रीय अंगदान दिवस मना
कर किया जाएगा ।
इसी क्रम में कल इनर व्हील क्लब कोटा नॉर्थ और शाइन
इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से अंगदान जागरूकता पोस्टर का विमोचन
महामंडलेश्वर साध्वी हेमा सरस्वती द्वारा किया गया ।
अंगदान के विषय
पर, संस्था शाइन इंडिया के कार्यों की सराहना करते हुए, साध्वी हेमा
सरस्वती ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,मनुष्य जन्म से नहीं अपने
कर्मों से महान होता है, यदि आपके कर्म अच्छे हैं,और उनसे लोगों को खुशी
होती है ,आपके नेत्रदान,अंगदान देहदान जैसे अच्छे कर्म आपको मोक्ष दिलाने
में सहयोगी बन सकते हैं ।
इनर व्हील क्लब कोटा नॉर्थ, की प्रेसिडेंट
प्रमिला पारीक ने, सचिन रजनी अरोड़ा,और सदस्य डा विजेता गुप्ता,डॉ संगीता
गौड़ ने भी इस अवसर पर अपना अंगदान संकल्प पत्र भरा । प्रमिला ने कहा कि,
अंगदान जागरूकता के इस अभियान में, सभी उम्र, वर्ग और धर्म के लोगों को
जोड़ा जायेगा,अंगदान के प्रति उनके मन में जो भी भ्रांतियां है, उनको दूर
किया जा सकेगा।
संस्था सचिव डॉ संगीता गौड़ ने बताया कि,पिछले 15
दिनों से, हाडोती संभाग में अंगदान के प्रति शहर वासियों को जागरूक किया जा
रहा है । इस दौरान 2200 से अधिक लोग अंगदान का संकल्प (नोटो) राष्ट्रीय
अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संस्थान की वेबसाइट पर जाकर ले चुके हैं । संस्था
की ओर से अंगदान जागरूकता अभियान वर्ष भर जारी रहेगा ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
25 जुलाई 2025
मोक्ष का रास्ता आसान बनाता है ,अंगदान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)