आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जुलाई 2025

कोटा न्यायालय परिसर के लिए किसान भवन के पास निर्माण मामले में विस्तारित आदेश के साथ निर्माण अनापत्ति शीघ्र मिलना सम्भव ,, खुले में बैठने वाले वकील साथियों के लिए अम्बेडकर मूर्ति स्थल के पीछे नई व्यवस्था के प्रयास अंतिम चरणों में ,

 

कोटा न्यायालय परिसर के लिए किसान भवन के पास निर्माण मामले में विस्तारित आदेश के साथ निर्माण अनापत्ति शीघ्र मिलना सम्भव ,, खुले में बैठने वाले वकील साथियों के लिए अम्बेडकर मूर्ति स्थल के पीछे नई व्यवस्था के प्रयास अंतिम चरणों में ,
कोटा 3 जुलाई कोटा में मिनी सचिवालय के ख्वाब लगभग धूमिल होने को हैं , लेकिन शायद कहावत नहीं मामा से काना मामा ,वाली चरितार्थ होकर , कोटा न्यायालय परिसर , किसान भवन मयूर पेट्रोल पम्प के पास पूर्व में आवंटित ज़मीन पर ही विस्तारित न्यायालय का काम शीघ्र शुरू हो जाए , इस मामले में अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोजपुरी , कार्यकारिणी ने केंद्र और राज्य स्तर पर अलग अलग जन प्रतिनिधियों से वार्ता कर प्रयास शुरू किये हुए हैं , कोटा में चल रही अदालतों की संख्या के हिसाब से , यहां परिसर नहीं होने से , अदालत परिसर प्रबंधन व्यवस्था छिन्न भिन्न है , मुख्य न्यायिक परिसर के अलावा कलेक्ट्रेट परिसर , सिविल लाइंस , अस्पताल के सामने , गांवड़ी क्षेत्रों में , किलोमीटर के फासले पर , ऊपरी मंज़िलों के भवनों तक में , किराए के परिसरों में अदालतें होने से , वकीलों और पक्षकारों के लिए हालात दुष्कर हैं , ओर करोड़ों रुपये के किराए के खर्च मुफ्त में हैं,, खुद न्यायिक अधिकारीयों और स्टाफ के लिए भी पत्रावलियां नक़ल सेक्शन में लाने ले जाने , ऐवजी कोर्ट में हस्ताक्षर कराने आने जाने में काफी दिक़्क़तें होती है ,वर्तमान में कोटा की मोटर यान दुर्घटना मामलों की तीन न्यायालय ,,किराया अधिकरण ,, किराया अपील अधिकरण , ऍन आई कोर्ट क्रम 4 , कॉमर्शियल कोर्ट ,,, किरायेदारी वाले परिसर में चल रही हैं , 2 दक्षिण , 5 दक्षिण , 3 उत्तर , कलेक्ट्रेट परिसर में हैं जबकि पोक्सो की 4 कोर्ट , फेमिली कोर्ट की 3 कोर्ट भी मुख्य न्यायालय परिसर से दूर दराज़ स्थित होने से दिक़्क़ते हैं , अगर किसान भवन के पास सभी अदालतें एक साथ खुलती है , तो वकील साथियों को भी फायदा होगा और व्यवस्था में सुधार भी होगा ,, मनोजपुरी ने इस संबंध में अलग अलग प्रतिनिधियों से वार्ता की थी , इस मामले में , केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सहमति , अनापत्ति स्वीकृत होकर कोटा पहुंचने वाली है , जबकि पूर्व में आवंटित किसान भवन के पास स्थित अदालत परिसर निर्माण की भूमि , कम पढ़ रही थी , इसलिए अब मुख्य सड़क तक , उक्त भूमि का आवंटन , निर्माण आपत्ति के साथ, विस्तारित भी किया जा सकता है , अगर ऐसा हुआ , तो यह भूमि , अदालत परिसर व्यवस्थाओं के लिए वर्तमान परिसर के साथ भविष्य के दस बीस सालों के लिए भी पर्याप्त हो जाएगा ,, कोटा के वर्तमान न्यायालय परिसर में पानी की भराव की समस्या , परिसर में बैठने की व्यवस्थाओं में कमी ,, पक्षकारों के लिए कोई स्थान नहीं , वाहन रखने के लिए अव्यवस्थित स्टेण्ड , केंटीन सहित कई तरह की समस्याओं का जमावड़ा है , लेकिन फोरी तोर पर , व्यवस्थाओं के लिए , मनोजपुरी की कार्यकारिणी ने , हाल में सेशन जज के सामने गार्डन में ,, नक़ल विभाग, पोस्ट ऑफिस के आसपास , बिना टीन शेड , के बैठने वाले वकील साथियों के लिए , अम्बेडकर की मूर्तिस्थल के पीछे ,, बेकार सी पढ़ी ज़मीन को विकसित करवाकर , एक बैठने की जगह बनवाई है , जिसका काया कल्प होने के बाद वहां क़रीब सो से भी अधिक वकील साथियों की बैठने की व्यवस्था किया जाना संभावित है , इसके लिए अभी कुर्सी टेबल के टेंडर कर , वहां कुर्सी टेबलें लगाना बाक़ी है , इस व्यवस्था से खुले में गार्डन में , नक़ल सेक्शन के पास बैठने वाले क़रीब सो से भी अधिक वकील साथियों को राहत मिलने की संभावना है , ,,देखते हैं , वर्तमान में क्या व्यवस्थाएं होती है , क्या बदलाव होते हैं , ,,,लेकिन पानी की निकासी का तो समाधान अभी तक हरगिज़ नहीं हो पाया है , यह कड़वा सच है , ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...