आदरणीय भागवत सर जी, एक इलतिजा, एक गुज़ारिश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 17 सितम्बर को 75 साल तो हो रहे हैं, अल्लाह उन्हें सलामत रखे, खुश रखे, आबाद रखे, उम्रदराज़ रखे, प्लीज़ 75 साल रिटायरमेंट नियम से उन्हें छूट दे दो ना, आडवाणी जी, मुरली मनोहर जी और दूसरे इतने लोकप्रिय कहाँ थे, उन्हें हटा दिया तो हटा दिया, मार्गदर्शन मंडल में चुप्पी है तो है, संघ के नियम सख्त हैं , लेकिन मोदी जी तो विनम्र हैं ना, उन्हें तो छूट दे दो ना, क्योंकि जनता तो उनकी दीवानी है, पाकिस्तान, अमेरिका को आंख दिखाने के लिये ऐसे ही जांबाज़ को रहने दो ना, फिर भाजपा में यूं भी नरेंद्र जी मोदी , अमित शाह जी के अलावा और है ही कोन, भाजपा को राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल नहीं रहा, अडानी , अम्बानी, रेल, एयरपोर्ट, लालकिला, लड़ाकू विमान सम्भाले हुए है, शंकराचार्य बोल कर भी चुप, चुप हैं, प्रवीण जी तोगड़िया सर की स्थिति राजस्थान वालों ने देखी है, खेर प्लीज़ , मोदी जी को ही रहने दो ना, सिद्धांतों का क्या है, कुर्सी हित में बदले जा सकते हैं, अख़्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)