आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जुलाई 2025

मूसलाधार बारिश में कोटा से भवानीमंडी पहुंचकर लिया शहर का 145 वां नेत्रदान

  मूसलाधार बारिश में कोटा से भवानीमंडी पहुंचकर लिया शहर का 145 वां नेत्रदान
2. महिलाओं,बच्चों ने सामने देखी नेत्रदान की प्रक्रिया

शहर भवानीमंडी में राम नगर ,निवासी प्रॉपर्टी व्यवसायी,विमल सेठिया का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हुआ।

विमल के भतीजे,धीरज और ज्योति मित्र विवेक जैन ने पुत्र राहुल सेठिया,पत्नी सुमन सेठिया बेटियाँ श्वेता,प्रियंका से नेत्रदान के लिए बात की, चुंकि परिवार पहले से सामाजिक और धार्मिक कार्यों से जुड़ा हुआ है,ऐसे में परिवार की ओर से सहज स्वीकृति प्रदान कर दी गई। सहमति लेने के उपरांत, शाइन इंडिया फाउंडेशन के शहर संयोजक कमलेश दलाल को नेत्रदान सम्पन्न करवाने का आग्रह किया ।

कमलेश दलाल की सूचना पर,रात दस बजे कोटा से ईबीएसआर- बीबीजे चैप्टर के डॉ कुलवंत गौड़ तुरंत नेत्र संकलन वाहिनी,ज्योति रथ लेकर भवानीमंडी के लिये रवाना हो गये। कोटा से बाहर निकलते ही पूरी रात के घर मूसलाधार तेज बारिश थी ।

रात 12 बजे,परिवार के सदस्यों के बीच में डॉ कुलवंत गौड़ ने निवास स्थान पर पहुंच नेत्रदान का कार्य संपन्न किया। नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान परिवार के सभी सदस्यों ने करीब से नेत्रदान की प्रक्रिया को देखा,महिलाओं को नेत्रदान से सम्बन्धित जो शंका थी, वह मौके पर दूर हुई ।

शहर संयोजक कमलेश दलाल ने बताया कि, क्षेत्र में 145 दिवंगतो के नेत्रदान हो चुके हैं । नेत्रदान के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ती चली जा रही है ।नेत्रदान प्रक्रिया में दामाद संजय जैन भानपुरा, कोमल जैन, संजय लोटखेड़ी, धीरज जैन, विवेक जैन आदि ने सहयोग किया ।

पुत्र राहुल सेठिया ने बताया कि उनके पिता हमेशा  भवानीमंडी के नेत्रदान कार्यक्रम के समर्थक रहे हैं, एवं उनकी अंतिम इच्छा भी नेत्रदान की रही है। पिता का नेत्रदान करके उनकी अंतिम इच्छा को पूर्ण करके परिवार ने एक आत्मिक संतोष को प्राप्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...