आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 जून 2025

कैटल-फ्री सिटी के दावे पर सवाल: आवारा सांड के हमले में वृद्ध की मौत, पार्षद सलीना शेरी ने निगम आयुक्त अनुराग भार्गव को ज्ञापन देकर कड़ी प्रतिक्रिया दी

 

कैटल-फ्री सिटी के दावे पर सवाल: आवारा सांड के हमले में वृद्ध की मौत, पार्षद सलीना शेरी ने निगम आयुक्त अनुराग भार्गव को ज्ञापन देकर कड़ी प्रतिक्रिया दी
के डी अब्बासी
कोटा, 2 जून
कोटा नगर निगम द्वारा शहर को "कैटल-फ्री सिटी" घोषित किए जाने के बावजूद, आवारा मवेशियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला सुभाष नगर क्षेत्र का है, जहां 1 जून को एक आवारा सांड ने 85 वर्षीय वृद्ध देवकरण गुर्जर पर अचानक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को परिजनों द्वारा एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान 2 जून को उनकी मृत्यु हो गई।
यह दुखद घटना न केवल एक नागरिक की असमय मौत का मामला है, बल्कि नगर निगम प्रशासन की लापरवाही और झूठे दावों को भी उजागर करती है। घटना को लेकर कोटा दक्षिण की पार्षद सलीना शेरी ने आयुक्त अनुराग भार्गव को ज्ञापन देकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने मांग की है कि:घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए।शहर से आवारा मवेशियों को प्राथमिकता से हटाकर गोशालाओं में भेजा जाए।कैटल-फ्री सिटी" के नाम पर किए गए दावों की पारदर्शी समीक्षा की जाए।ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए तकनीकी और स्थायी समाधान लागू किए जाएं। पार्षद सलीना शेरी ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले भी निगम को इस मुद्दे पर कई बार चेताया था, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता अब आम नागरिकों की जान पर भारी पड़ रही है। इस मौके पर अनिल कुमार सलाम भाई अशफाक मोहम्मद काज़ी शरीफ मोहम्मद साहिल शेरी आदि उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...