आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 जून 2025

शुक्रिया , भाई रामेश्वर सुंवालका जी,

 

शुक्रिया , भाई रामेश्वर सुंवालका जी,
एक ऐसा शख्स जिसके व्यक्तित्व के बारे में समझना उतना ही मुश्किल है जितना उनके कार्य को समझना बहुमुखी प्रतिभा से ज्यादा क्या हो सकता है उनमें वह गुण मैंने देखे हैं की बहुमुखी शब्द छोटा लगने लग जाता है इतनी वैचारिक शक्ति यदा-कदा ही कम लोगों में देखने को मिलती है अब इनके कार्यों की गिनती में इतना समय लग जाए कि आम आदमी तो यह सोचने को मजबूर हो जाए अरे बाप रे इतने काम इतने सारे काम एक शिक्षक राजनीतिज्ञ अभिभाषक आर्थिक राजनीतिक शैक्षणिक सामाजिक और लेखन के साथ साथ साहित्य की समझ जिनके अंदर कूट-कूट कर भरी हो। कुशल सलाहकार ,निर्भीक, बेबाक टिप्पणी अपने काम के प्रति पूर्ण निष्ठा वह ईमानदारी बरतने वाले शख्स दुनिया में कम ही आते हैं पर जो अपनी कार्यशैली से अमिट छाप छोड़ते हैं लोग उन्हें याद करते हैं क्योंकि कलम तो ऐसी चलती है अगर किसी के बारे में लिख दिया तो मोतियों के समान माला रूपी शब्दावली से वह खुद व्यक्ति ही नहीं समझ पाता कि ये मेरे बारे में क्या लिखा है क्या। और मैं ऐसा हूं क्या। अच्छा इनके बारे में एक बात यह , डरने का तो सवाल ही नहीं स्पष्ट वादी ता बेबाक राय हंसते हुए सच्चाई बयां करना अपने खूबसूरत अल्फाजों से सभी का दिल जीतने में माहिर शख्स हमेशा उद्वेलित होकर भी मन की आंखों से देख कर प्रभावित करने की हद पार कर जाते हैं मैं चुकीं कोई लेखक कवि या साहित्यकार नहीं हूं जो दिखा वह अपनी लेखनी से पिरोकर उस शख्स के गले में खुशियां खुशबू और वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में भी यह बहुमुखी प्रतिभा के धनी हमारे कोटा की शान बंन कर निकले इसी कामना के साथ आदरणीय परम सम्मानीय अख्तर खान अकेला साहब को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं आपका अनुज। रामेश्वर सुवालका — with Akhtar Khan Akela.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...