विश्व नेत्रदान दिवस पर संभागीय आयुक्त द्वारा नेत्रदान जागरूकता पोस्टर का विमोचन
2. देश का हर व्यक्ति, परिवार में चर्चा करें नेत्रदान पर
10
जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय नेत्रदान दिवस मनाया जाता है। आमजन
नेत्रदान के महत्व को समझकर, कॉर्निया की अंधता को दूर करने में सहायक
बने,इस उद्देश्य को लेकर 10 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय नेत्रदान
दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
नेत्रदान के क्षेत्र में,14
वर्षों से हाड़ौती संभाग में कार्य कर रही संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन
द्वारा,अंतरराष्ट्रीय नेत्रदान दिवस पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह
शेखावत,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ममता तिवारी,संस्था संस्थापक डॉ कुलवंत
गौड़ एवं डॉ हेमराज सोनी द्वारा नेत्रदान से पूर्व,दिवंगत के साथ रखने वाली
सावधानी के विषय पर एक जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया ।
पोस्टर
का विमोचन करते हुए,नेत्रदान संकल्पित संभागीय आयुक्त शेखावत ने कहा
कि,नेत्रदान का संकल्प लेना और समय आने पर नेत्रदान को संपन्न करवाना
ही,सच्ची जागरूकता को दिखाता है। शाइन इंडिया फाउंडेशन ने लगातार नेत्रदान
की विषय पर कार्य करके,समाज की सोच को बदलकर, नेत्रदान को परिवार में
परंपरा बनाया है ।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ममता तिवारी ने भी
संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, जन जागरूकता से ही सामाजिक
बदलाव लाना संभव है । समय रहते भ्रांतियों को दूर किया जाए तो,सभी
कुरीतियों को दूर किया जा सकता है । ममता तिवारी ने यह भी कहा कि, घर
परिवार के सभी व्यक्तियों को नेत्रदान के विषय में चर्चा करना आवश्यक है ।
ज्ञात
हो कि,संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन वर्तमान में न सिर्फ हाडोती संभाग में
बल्कि संभाग के बाहर के क्षेत्र जैसे रावतभाटा,इंदरगढ़, टोंक,देवली,निवाई
गरोठ,बकानी जैसे क्षेत्र में नेत्रदान के कार्य को जन अभियान बना चुके है ।
शाइन इंडिया के सहयोग से वर्ष 2011 से कोटा शहर में 1034 नेत्रदान,एवं शहर
के बाहर के क्षेत्र में 376 नेत्रदान प्राप्त हो चुके हैं । जिनका
नि:शुल्क प्रत्यारोपण आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान जयपुर द्वारा किया जाता
है ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 जून 2025
विश्व नेत्रदान दिवस पर संभागीय आयुक्त द्वारा नेत्रदान जागरूकता पोस्टर का विमोचन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)