बकानी जा रही एंबुलेंस को बीच रास्ते में रोक,सम्पन्न हुआ नैत्रदान
2. शहर छोड़ चुकी एंबुलेंस बीच में रुकी, नैत्रदान के बाद हुई रवाना
3. अब बकानी में नेत्रदान बना परिवार में परंपरा, देवरानी के बाद जेठानी का भी नेत्रदान संपन्न
शाइन
इंडिया फाउंडेशन के प्रयासों से पूरे संभाग में नेत्रदान के प्रति लोगों
में जागरूकता बढ़ती जा रही है एवं यह अब परंपरा का हिस्सा बनने लगा है, इसी
तरह का उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला जब बकानी के मेड़तवाल परिवार में
देवरानी के बाद जेठानी का भी नेत्रदान संपन्न हुआ।
शाइन इंडिया फाउंडेशन
के नेत्रदान अभियान की सहायक संस्था मेड़तवाल रक्त नेत्र मित्र समिति के
विशाल गुप्ता ने संस्था के नेत्रदान संयोजक कमलेश गुप्ता दलाल को सूचना दी
कि उनके मित्र विजय गुप्ता की बकानी निवासी बुआ शकुंतला देवी गुप्ता का
कोटा के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हुआ है, तथा परिवार
कोटा से पार्थिव शव को लेकर बकानी रवाना हुए हैं एवं शकुंतला देवी के तीनों
पुत्र राकेश, अनिल और सुनील सहित परिवार की नेत्रदान की इच्छा है। परिवार
की सूचना आने तक एंबुलेंस कोटा से 15 किलोमीटर आगे निकल चुकी थी एवं जब
परिवार को बताया गया कि एंबुलेंस में भी नेत्रदान संभव है तो एंबुलेंस को
झालावाड़ रोड पर बीच रास्ते रोका गया, सूचना प्राप्त होते ही शाइन इंडिया
फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ घर से,भोजन बीच में छोड़ तुरंत ही नेत्रदान के
लिए रवाना हुए एवं ठीक 20 मिनट में परिवार के पास पहुंच एंबुलेंस में ही
परिजनों के सहयोग से नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न की। समय पर नेत्रदान का
निर्णय होने के कारण शकुंतला देवी का कोर्निया अच्छी क्वालिटी का पाया गया
है जिसे आई बैंक जयपुर भेज दिया गया है जहां पर यह दो लोगों को नई नेत्र
ज्योति प्रदान करेगा।
डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि यह शकुंतला देवी के
परिवार से दूसरा नेत्रदान प्राप्त हुआ है, इससे पहले शकुंतला देवी की
देवरानी श्रीमती रामजानकी बाई का नेत्रदान 2023 में बकानी कस्बे से हो चुका
है, यह बकानी का आठवां नेत्रदान है।
नेत्र उत्तसरण प्रक्रिया के
दौरान जिला प्रबंधक नगर निगम कोटा डॉ हेमलता गांधी भी वहीं से गुजर रही थी,
उन्होंने अपने सामने जब एंबुलेंस और नेत्र संकलन वाहिनी ज्योति रथ को देखा
तो, उन्होंने गाड़ी रुकवाकर नेत्रदान की सारी प्रक्रिया को देखा एवं
नेत्रदान के उपरांत परिवार को प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
डॉ कुलवन्त गौड़
शाइन इंडिया फाउंडेशन,
Mob 8386900102
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
26 जून 2025
बकानी जा रही एंबुलेंस को बीच रास्ते में रोक,सम्पन्न हुआ नैत्रदान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)