आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जून 2025

बोहरा वक़्फ़ द्वारा वक़्फ़ बोर्ड को दी गई राशि 35 लाख में से वक़्फ़ बोर्ड नई कार खरीदेगा, 10 लाख छात्रवृत्ति पर खर्च होंगे,

 

बोहरा वक़्फ़ द्वारा वक़्फ़ बोर्ड को दी गई राशि 35 लाख में से वक़्फ़ बोर्ड नई कार खरीदेगा, 10 लाख छात्रवृत्ति पर खर्च होंगे,
महेंद्र सिंह निवासी बेसरडा सिंघाना झुंझुनू को 2 करोड़ जमा करने पर दुकानों के निर्माण की ऐन ओ सी मिलेगी,
क़ब्रिस्तान स्टेशन रोड भीलवाड़ा सम्पत्ति वक़्फ़ में दर्ज नहीं कराने 15 वर्षों से अंशदान नहीं देने की शिकायत पर 11 लाख जुर्माना ,
राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड , के ज़िम्मेदार सदस्य ,, वक़्फ़ बोर्ड की कायाकल्प के प्रयासों में जुट गए हैं , हाल ही में वक़्फ़ बोर्ड की बैठक में , बोर्ड की आमदनी बढ़ाने ,, आने जाने के सफर को सुहावना बनाने के लिए नई कारें खरीदने , पुरानी कमेटियों को भंग करने , नई कमेटियों का गठन करने , छात्रवृत्ति योजना के तहत दान में मिली राशि का विभाजन , सरकार की वीडियोग्राफी सर्वेक्षण लाखों रूपये की अनुपयोगी राशि , जो खर्च नहीं हुई उसके खर्च प्रस्ताव बनाने ,, करोड़ों का बजट पारित करने , कर्मचारियों ,, आई टी एक्सपर्ट कर्मचारियों की नियुक्ति करने , मुख्यकार्यकारी अधिकारी द्वारा मनमानी नियुक्ति को निरस्त करने , अलग अलग वक़्फ़ कमेटियों में अधिशासी अधिकारी लगाने , भूमि , भवन , किराये पर देने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, , ,
वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमेन , सदस्यों में विधायक , बार कौंसिल सदस्य , मुतव्वली निर्वाचित प्रतिनिधि , कई विशेषज्ञों से बने इस वक़्फ़ बोर्ड के त्वरित सख्त निर्णयों से लगता है के अब कोटा में भी वक़्फ़ सम्पत्तियों के बारे में आ रही अड़चने दूर होंगी ,, सी ऐ डी रोड के अतिक्रमण किये गए क़ब्रिस्तान की ज़मीन से क़ब्ज़ा छुड़वाया जाएगा ,, जो सम्पत्ति नगर निगम ने सीज़ कर ली है उसे छुड़वाई जायेगी , बरकत उद्यान कोटा के जीर्णोद्धार ,, कोटा माचिस फैक्ट्री डडवाडा वक़्फ़ सम्पत्ति जिसके मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने , वक़्फ़ बोर्ड और सरकार को निर्णय के लिए अधिकृत किया है , उस पर भी फैसले हो सकेंगे , जबकि कोटा चंबल गार्डन के पास अस्पताल के लिए पूर्व स्वीकृत अनापत्ति के आधार पर अस्पताल बनने के रास्ते खोले जा सकेंगे , लेकिन यह सब तभी सम्भव है , जब वक़्फ़ बोर्ड ईमानदारी से इन समस्याओं पर ध्यान दे , खेर अब तो सवा लाख रूपये प्रतिमाह के वेतन व यात्रा वगेरा खर्च पर कोटा वक़्फ़ कमेटी को ,, एक अधिशासी अधिकारी मिला है ,,देखते हैं कोटा में आगे क्या होता है ,, हाल ही में 14 मई 2025 को वक़्फ़ बोर्ड सदस्य ,, अश्क अली टाक ,,प्रशासनिक सदस्य असलम शेर खान ,, आलिम रेशमा जी की अनुपस्थिति में सम्पन्न वक़्फ़ बोर्ड की बैठक में चेयरमेन खानू खान ,समाजसेवक , , शाहिद हसन बार कौंसिलर ,, रफ़ीक़ खान विधायक , मोहम्मद युसूफ खान मोहम्मद शब्बीर अहमद शेख , मुतव्वली निर्वाचित ,,महिला शिया प्रतिनिधि डॉक्टर राना ज़ैदी की मौजूदगी में , मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर की गई नियुक्ति को निरस्त कर दिया , क्योंकि सर्कुलेशन नोट के ज़रिये 5 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और 1 ड्राइवर की नियुक्ति की अनुमति दी गई थी , फिर भी , मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ,भर्ती प्रकिया अपनाये बगैर अन्य प्रार्थना पत्र होने के बाद भी , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की एक पद पर भर्ती कर ली , जिसे बोर्ड ने सख्त निर्णय लेते हुए निरस्त कर दिया , यह मुख्यकार्यकारी अधिकारी की मनमानी को रोकने के लिए वक़्फ़ बोर्ड का बढ़ा क़दम माना जा रहा है , वक़्फ़ बोर्ड की बैठक में सिंघाना झुंझुनू स्थित वक़्फ़ सम्पत्ति के मामले में , महेंद्र कुमार पुत्र टीकूराम का प्रार्थना पत्र जो , वहां नई दुकाने बंनाने के बारे में अनापत्ति को लेकर था , उक्त प्रार्थना पत्र पर विचार कर वक़्फ़ बोर्ड की बैठक में , महेंद्र कुमार को , दो करोड़ रूपये जमा कराने की शर्त पर , ऍन औ सी जारी करने और दुकानों की किरायेदारी वक़्फ़ किरायेदारी क़ानून के तहत करने , किरायेदारी समाप्ति के वक़्त सिक्युरिटी या कोई अन्य राशि वापस नहीं लौटाने और समस्त ज़िम्मेदारी महेंद्र सिंह पुत्र टीकाराम की होने की शर्त पर स्वीकृति दी गई , इससे दो करोड़ रुपये वक़्फ़ के खाते में आमदनी का रास्ता खुला है , वक़्फ़ बोर्ड की बैठक में वर्ष 2025 .. 2026 का वार्षिक बजट 463. 20 लाख रूपये का बजट के बदले कुल खर्च राशि 551. 6 लाख रूपये का बजट भविष्य में आमदनी बढ़ाने के प्रयासों के साथ पारित कर अनुमोदित किया गया ,,, बोर्ड की बैठक में दावते हांदिया मुंबई शिआ दाऊदी बोहरा ओकाफ , द्वारा राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड को उपलब्ध कराई गई 35 लाख रूपये की राशि में से वक़्फ़ बोर्ड के दो वाहन जिन्हे पुराना बताते हुए नए वाहन खरीदने का निर्णय लिया , वक़्फ़ बोर्ड के वाहन नंबर आर जे 14 यू सी 8160 काफी समय से खराब हालत में है , ,जबकि वाहन संख्या आर जे 14 सी आर 8095 भी खराब हो चुका है , ऐसे में इन पुराने वाहनों को नीलाम करने , और जो राशि 35 लाख रूपये की बोहरा समाज से आई है , उसमे से दस लाख रूपये छात्रवृत्ति पर खर्च करने , तथा पच्चीस लाख रूपये से वाहन खरीद करने और नीलाम वाहनों से आने वाली राशि में अतिरिक्त राशि मिलाकर नया वाहन खरीदने का फैसला लिया , अब वक़्फ़ बोर्ड के पास पुराने खटारा वाहनों की जगह दो वाहन होंगे , नए वाहन आने तक वाहन किराए पर लेने का भी निर्णय लिया ,, बोर्ड की बैठक में जामा मस्जिद लुहारगढ़ी प्रतापगढ़ में अंजुमन फुरकानिया प्रतापगढ़ को दस बीघा भूमि यानी एक लाख सत्तर हज़ार वर्ग फिट ज़मीन ,, 12500 रूपये प्रतिमाह किराया वृद्धि की शर्त पर देने का प्रस्ताव पारित हुआ ,, बोर्ड ने वक़्फ़ सम्पत्ति दरगाह गुलजी पीर भीलवाड़ा के परिसर में निर्माणाधीन दाई हलीमा मेटरनिटी हॉस्पिटल की किरायेदारी की गई जिसमे किरायेदारी की तारीख से पहले एक साल तक 25 हज़ार रूपये प्रतिमाह किराया ,,जो की 40 हज़ार रूपये प्रतिमाह किराया होने तक हर साल पांच हज़ार रूपये की वृद्धि और फिर पांच प्रतिशत प्रति वर्ष वृद्धि की शर्त रखी गई ,, जबकि कोटा रामगंजमंडी में संचालित डौडिया पब्लिक चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जो पूर्व में ही संचालित है , उसे स्थाई प्रमाणीकरण की आवश्यकता होने से , तीस वर्षों की लीज़ किरायेदारी पर , 8 दूकान एक कच्ची कोठरी ,,तथा 40 बाई 26 फिट की ज़मीन 2000 रूपये प्रतिमाह पांच प्रतिशत वृद्धि की शर्त पर दी गई , बोर्ड की बैठक में दरगाह क़ासम शाह ग्राम गोहद का तला जिला बाड़मेर के संबंध में गल्ला खोलने के मामले में फैसला हुआ जिसमे शब्बीर अहमद सदस्य वक़्फ़ बोर्ड की सदारत में तीन कार्मिकगण गल्ले को खोलेंगे और प्राप्त राशि में से वक़्फ़ बोर्ड का अंशदान लेकर बकाया राशि , दरगाह के बैंक खाते में जमा कराने का फैसला हुआ ,, प्रोग्रामर आई टी एक्सपर्ट रखने ,, बोर्ड में 50 कर्मचारियों की संख्या के बदले 27 कर्मचारी होने के कारण सेवनिवृत्त कर्मचारियों को सलाहकार के रूप में नियुक्त करने का फैसला लिया गया , वक़्फ़ बोर्ड कर्मचारियों का आर जी एच एस बीमा होने से चिकित्सा भत्ता बंद करने का प्रस्ताव पारित हुआ ,, जबकि राज्य सरकार से आर्थिक सहयोग अपेक्षित करने , राज्य सरकार ने जो पूर्व में वक़्फ़ सम्पत्तियों की वीडियोग्राफी के लिए अनुपयोजित राशि 88 . 96 लाख रूपये उपलब्ध कराई थी वोह बोर्ड के पी डी खाते में जमा है , उसका उपयोग नहीं हुआ जिसपर , अतिरिक्त मुख्य सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने में इस मामले में राशि के उपयोग के लिए प्रस्ताव के लिए कहा है , ऐसे में उक्त राशि खर्च के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का भी निर्णय लिया ,,जिसमे मशीद विद मेंन , कार्मिक एजेसंसियों के माध्यम से यात्रा भत्ते वगेरा खर्च के प्रस्ताव भी पारित किये गए ,, बोर्ड की बैठक में , बोर्ड क़ब्रिस्तान सिवांची गेट जोधपुर की कमेटी का कार्यकाल नई कमेटी के गठित होने तक बढ़ाया गया , मसाजिद कमेटी अजमेर की सम्पत्ति किरायेदारी मामले में चेयरमेन डॉक्टर खानू खान ,,मोहम्मद युसूफ खान ,, डॉक्टर राना ज़ैदी की कमेटी बनाई गई , ,इसी तरह बोर्ड की सीधी व्यवस्था किरायेदारी ,, तथा वक़्फ़ गुलिस्ता कॉलोनी जोधपुर प्लाट्स , दूकान , टीन शेड वगेरा के मामले में , निर्णय करने के लिए ,,डॉक्टर खानू खान साहब ,सय्यद शाहिद हसन,, डॉक्टर राना ज़ैदी , मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,, की कमेटी बनाई गई ,, बोहरा ओकाफ के अंशदान के बारे में भी चर्चा हुई ,, वक़्फ़ जायदाद चार दुकानात रास्ता आचार्य कृपलानी मार्ग आदर्श नगर जयपुर की छत पर रिहायशी तामीर की स्वीकृति मेड़ता सीटी नागौर में बीस दुकानात निर्माण , पर भी विचार हुआ ,, वक़्फ़ कमेटी शाही जामा मस्जिद मेड़ता सिटी नागौर , वक़्फ़ दरगाह दीवाना शाह कपासन ,चित्तौड़गढ़ , दरगाह मीरा साहब बूंदी , वक़्फ़ कमेटी कोटा , दरगाह अहमद अली शाह इससे संबंधित वक़्फ़ जायदाद कमेटी ,, वक़्फ़ कमेटी माउंट आबू जिला सिरोही ,, कमेटियां भंग कर अधिशासी अधिकारी नियुक्त किये गए ,,, क़ब्रिस्तान स्टेशन रोड भीलवाड़ा की अवाप्तशुदा भूमि के बदले प्राप्त भूमि के विवाद निस्तारण पर भी विचार हुआ ,, जिसमे एफ आई आर वगेरा भी दर्ज है , स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है ,, उक्त सम्पत्ति 13 वर्षों तक वक़्फ़ रिकॉर्ड में दर्ज नहीं कराई , कोई आय व्यय प्रस्तुत नहीं किया , ,इस मामले में सलाम मंसूरी भी बोर्ड के समक्ष उपस्थित रहे , उक्त सम्पत्ति को वक़्फ़ रिकॉर्ड में दर्ज कराने , ट्रस्ट द्वारा निर्मित 18 दूकान व दो नाल से प्राप्त आय का वर्ष 2010 से अब तक का हिसाब पेश करने अंशदान अदा नहीं करने के कारण 11 लाख रूपये की पेनेल्टी लगाने और बकाया जमा राशि शिक्षा ,चिकित्सा , विकास कार्यों में लगाने के निर्देश दिए गये , इस बाबत कमेटी भी गठन होगी , , इस मामले में एफ आई आर भी दर्ज है , बैठक में बूंदी मीरा दातार साहब कमेटी में इकरामुद्दीन बबलू को सदर ,नियुक्त कर सात सदस्यों की कमेटी बनाई गई , बाइज़ाज़त सदर के प्रस्तावों में , ग्राम कादेड़ा तहसील केकड़ी जिला अजमेर की वक़्फ़ कमेटी हाजी शब्बीर मोहम्मद की सदारत में बनाई गई जिसमे 28 पदाधिकारी सदस्य हैं , तहसील डीग नगर पहाड़ी सीकरी व कामा वक़्फ़ कमेटी में ज़ाहिद खान की सदारत में 11 सदस्यों की कमेटी बनाई गई ,, वक़्फ़ जायदाद द्वारकापुरी बाबा जी का गेट गोनेर रोड जयपुर में नियामतुल्ला की सदारत में 12 सदस्यों की कमेटी बनाई गई , कोटा वक़्फ़ कमेटी को कलेक्टर के पत्र को आधार बनाकर हटाना लिखा गया है , बोर्ड की बैठक में कमेटी के बदले नई कमेटी ही चार्ज लेगी , इस क़ानूनी मुद्दे पर कोई विचार नहीं हुआ ,क्योंकि शौकत अली अंसारी सहित कई मामलों में राजस्थान उच्च न्यायालय , वक़्फ़ बोर्ड ट्रिब्यूनल ने , बोर्ड के ऐसे कमेटी भंग करने के आदेशों को निरस्त कर दिया है , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...