परिजन की इच्छा पर,180 किलोमीटर दूर निवाई में जाकर लिया नेत्रदान
2. संस्था के सहयोग से 12 घंटे में तीन नेत्रदान संपन्न
शाइन
इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान जागरुकता अभियान से न सिर्फ हाडोती संभाग
में,बल्कि अब संभाग के बाहर के क्षेत्र से भी नेत्रदान लेने के लिए संस्था
को संपर्क किया जा रहा है ।
कल गुरुवार को कबीरपंथी आश्रम कोटा के
गुरुजी प्रभाकर साहब ने सूचना दी कि उनकी शिष्या साध्वी साधना साहिब और
सोहनी गुर्जर का आकस्मिक दुर्घटना में निधन हुआ है और उन्होंने स्वयं ने
नेत्रदान और देहदान का संकल्प पत्र भरा हुआ था ।
प्रभाकर साहब की
सूचना पर, और दिवंगत साध्वी के परिजनों के बार-बार आग्रह पर, कोटा से 180
किलोमीटर दूर वनस्थली निवाई मैंने तुरंत लेने जाने के लिए डॉ कुलवंत गौड़
तुरंत रवाना हो गए ।
डॉ गौड़ तय समय पर जिला अस्पताल,निवाई की
मोर्चरी में पहुंचे और परिजनों की सहमति से मौके पर नेत्रदान प्रक्रिया
सम्पन्न की,और संस्था की ओर से परिजनों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इसी
नेत्रदान के ठीक उपरांत स्टेशन रोड कोटा से श्रीमती कमलेश शर्मा जी के
निधन की सूचना भी संस्था के ज्योति मित्र मुकेश अग्रवाल के माध्यम से
प्राप्त हुई । कमलेश जी के पति डॉ सत्यवान शर्मा और बेटे तपनांशु शर्मा की
सहमति से नेत्रदान संपन्न हुआ ।
इसी क्रम में बारां के, कृष्णा
कॉलोनी निवासी व्यापारी और समाजसेवी राजेंद्र कुमार डंग के आकस्मिक निधन की
सूचना संस्था शाइन इंडिया की ज्योति मित्र मुकेश गुप्ता और हितेश खंडेलवाल
के माध्यम से प्राप्त हुई । सूचना के उपरांत डॉ कुलवंत गौड़ में बारां
पहुंचकर निवास स्थान पर ही नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न किया ।
इस तरह से बीते 12 घंटे में हाडोती संभाग में संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से तीन देवलोकगामियों का कार्य संपन्न हुआ ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 जून 2025
परिजन की इच्छा पर,180 किलोमीटर दूर निवाई में जाकर लिया नेत्रदान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)