आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 मई 2025

कलेक्टर, निगम दक्षिण और उत्तर निगम के दोनों आयुक्तों से किया जवाब तलब

 

कलेक्टर, निगम दक्षिण और उत्तर निगम के दोनों आयुक्तों से किया जवाब तलब
के डी अब्बासी
कोटा। कोटा शहर के सभी नालों की शीघ्र अच्छी तरह से बरसात से पहले सफाई करवाने का मामला अदालत में पहुंच गया है। इस मांग को पूरा करवाने को लेकर स्थाई लोक अदालत ने सोमवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई की । इसके साथ ही लोक अदालत ने जिला कलेक्टर, नगर निगम कोटा दक्षिण आयुक्त एवं नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है। याचिका पर सुनवाई 12 जून को होगी।
एडवोकेट लोकेश कुमार सैनी, स्वतंत्र पत्रकार धर्मबंधु आर्य, पत्रकार जगदीश अरविंद एवं समाजसेवी जगदीश प्रसाद नायक ने अपनी याचिका में बताया कि कोटा शहर के अलग-अलग क्षेत्र में नालों की हालत बेहद में चिंताजनक है। नालों में गंदगी, पॉलिथीन एवं कचरा है । साथ ही अतिक्रमण भी है। यदि समय रहते उनकी सफाई नहीं की गई तो बरसात में जल भराव और बीमारियों का खतरा बढ़ना तय है।
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन पार्क से एयरपोर्ट तक सड़क के दोनों और के नाले वर्षों से साफ नहीं हुए हैं । इनमें जंगली पौधे उग आए हैं और पॉलिथीन, थर्मोकॉल एवं दवाओं के रेपर सहित अन्य गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे नाले पूरी तरह से जाम हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञान नगर पुराने थाने से डकनिया तालाब स्टेशन जाने वाले मार्ग पर स्थित नालों की भी वर्षों से सफाई नहीं हुई है गंदगी से भरे इस नाले से थोड़ी सी बरसात में भी सड़क का पानी घरों तक आ जाता है। उन्होंने बताया कि भीमगंजमंडी सब्जी मंडी से स्टेशन क्षेत्र तक नाले पर लोगों ने ढकान डालकर नाले को ढक दिया है और अतिक्रमण कर रखा है। रोजाना सब्जियों का कचरा और गंदगी नाले में फेंकी जाती है। सफाई नहीं होने से दुर्गंध और गंदगी से आसपास रहने वालों का जीवन कष्ट में हो चुका है। महावीर नगर में दलों पर अतिक्रमण कर लोगों ने कई फीट पक्का निर्माण कर लिया है। जिससे नाले सिकुड़ चुके हैं। विज्ञान नगर के संजय नगर क्षेत्र में नाला सिकुड़ कर एक पतली नाली जैसा रह गया है। जिससे हर साल बरसात में जल भराव के समस्या लोगों के लिए रहती है। जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर का नाला पॉलीथिन और गांधी से पूरी तरह से भरा हुआ है हल्की बारिश से ही यहां की सड़कों एवं घरों में पानी भर जाता है दादाबाड़ी उड़िया बस्ती के बाहर और गुर्जरों की बस्ती के पास नालो में भी भारी मात्रा में कचरा जमा है । कई जगहों पर नालों की दीवारें भी टूटी हुई है। जिससे मवेशी भी गिर चुके हैं। इंदिरा गांधी नगर, दादाबाड़ी मोदी कॉलेज रोड, चंबल गार्डन रोड स्थित राम धाम के पास नाले कचरा व गंदगी से भरे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...