गर्मियों में नेत्रदान के लिए नये दिशा निर्देश
2. कॉर्निया की गुणवत्ता के लिए आई बैंक के नये दिशा निर्देश
3. गर्मियों में नये दिशा निर्देश से जुलाई तक लिए जाएंगे नेत्रदान
हाडोती
संभाग में 14 वर्षों से अनवरत कार्य कर रही है, संस्था शाइन इंडिया
फाउंडेशन का नेत्रदान,अंगदान,देहदान, जागरूकता अभियान निरंतर समाज में जन
जागरूकता का कार्य कर रहा है ।
बीते दिनों आई बैंक सोसाइटी ऑफ़
राजस्थान, जयपुर से शाइन इंडिया के नेत्रदान अभियान के औचक निरीक्षण के लिए
आये असिस्टेंट आई बैंक मैनेजर भरत शर्मा ने,उत्तम गुणवत्ता का कॉर्निया
प्राप्त हो, उस संदर्भ में संस्था को नई गाइडलाइन दी है ।
भरत शर्मा
ने बताया कि, तेज गर्मी को देखते हुए, जुलाई माह तक यह प्रयास किया जाये
कि, मृत्यु की सूचना आने पर ज्योति मित्र इसके लिये प्रयास करें कि,शीघ्र
समझाइश होकर नेत्रदान हो सके। इसी तरह से अधिक दूरी से नेत्रदान आने पर,
कोल्ड चेन पूरी तरह मेंटेन रहे ।
शाइन इंडिया के डॉ कुलवंत
गौड़ ने सभी राजकीय और निजी अस्पतालों के प्रशासन से अनुरोध किया है कि, जब
भी अस्पताल में, कोई मृत्यु होती है, तो मृतक की आँखें पूरी तरह बंद करके
उन पर गीली पट्टी रखकर ही परिजनों को सौंपे,इससे अप्रत्यक्ष रूप से परिजनों
को नेत्रदान करवाने के लिए भी संदेश चला जाता है ।
घर पर किसी की
मृत्यु होने पर,नेत्रदान होने तक दिवंगत की आंखों पर ठंडे पानी की पट्टियां
लगातार करते रहें,पंखा बंद करें। दिवंगत के शव पर किसी तरह की गुलाल,या घी
लगाएं तो, ध्यान रहे की आंखों का नुकसान न हो।
अधिक उम्र होने पर
यह सुनिश्चित कर लें कि,मृत्यु को कितना समय हुआ है,दिवंगत काफी समय से
बिस्तर पर तो नहीं थे, शरीर पर किसी तरह का कोई घाव या बेडसोर तो नहीं है,
इसके अलावा मृत्यु का कारण किसी भी तरह से सेप्टीसीमिया ना हो ।
दिशा
निर्देश प्राप्त होते ही डॉ गौड़ ने तुरंत ही अपने कार्य क्षेत्र में आने
वाले सभी ज्योति मित्रों को आदेशित कर दिया है कि,जुलाई अंत तक अब इसी दिशा
निर्देश के साथ नेत्रदान लिए जा सकेंगे । ज्ञात हो कि, संस्था के माध्यम
से अभी तक 1402 दिवंगतों के नेत्रदान हाडोती संभाग से प्राप्त हुए हैं ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
23 मई 2025
गर्मियों में नेत्रदान के लिए नये दिशा निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)