आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 मई 2025

"आज दाई हलीमा मेटरनिटी एण्ड जनरल हाॅस्पीटल में इंसानियत की एक नई सुबह ने दस्तक दी है।"

 

"आज दाई हलीमा मेटरनिटी एण्ड जनरल हाॅस्पीटल में इंसानियत की एक नई सुबह ने दस्तक दी है।"
ये केवल एक मुलाकात नहीं थी, बल्कि एक ऐसे सपने की शुरुआत थी, जो अब साकार हो रहा है।
भीलवाड़ा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है —
दाई हलीमा मेटरनिटी एण्ड जनरल हाॅस्पीटल के रूप में।
एक ऐसा केंद्र जहाँ मरीज को मिलेगा राहत, सुकून, मातृत्व का सम्मान और किफायती इलाज।
यही है हमारा उद्देश्य — सेवा, संवेदना और सच्ची इंसानियत के साथ।
आज इस मिशन को नई ऊर्जा देने के लिए निम्न सहयोगियों ने अपने-अपने पदों पर जॉइनिंग कर सेवा और समर्पण की शुरुआत की:
डॉ. फरजाना सिद्दीकी — वरिष्ठ महिला चिकित्सा अधिकारी
डॉ. अभिषेक पंचोली — चिकित्सा अधिकारी
ताहिर हुसैन शेख — मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)
तस्लीम खान — फार्मासिस्ट
नाज़िया बानो — नर्सिंग स्टाफ
एकता राव — जूनियर नर्सिंग स्टाफ
मोइनुद्दीन खान — कंप्यूटर ऑपरेटर
हर जुड़े शख्स ने एक ही वादा किया:
"हम इलाज से पहले भरोसा देंगे,
हम दवाओं से पहले दुआ करेंगे,
और इस अस्पताल को बनाएंगे इंसानियत का वो घर
जहाँ दर्द के बदले राहत और मायूसी के बदले उम्मीद मिलेगी।"
दाई हलीमा मेटरनिटी एण्ड जनरल हाॅस्पीटल में दी जाने वाली सुविधाएं:
मातृत्व एवं प्रसूति विभाग: माँ और बच्चे की सम्पूर्ण सुरक्षा और देखभाल।
जनरल मेडिसिन और OPD सेवाएं: सामान्य रोगों से लेकर विशेषज्ञ परामर्श तक।
नैदानिक सेवाएं: ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, सोनोग्राफी इत्यादि।
24x7 अनुभवी नर्सिंग केयर: हर घड़ी सेवा के लिए तत्पर।
किफायती दरों पर इलाज और दवाइयाँ: ताकि हर वर्ग तक इलाज की पहुंच सुनिश्चित हो।
यह सिर्फ ईंट-पत्थर की इमारत नहीं —
यह एक ख्वाब है उस समाज का, जहाँ इलाज बोझ नहीं, हक़ हो।
जहाँ हर माँ खुद को महफूज़ महसूस करे, और हर मरीज को इंसान समझा जाए।
हमारा वादा है कि यह अस्पताल बनेगा भीलवाड़ा में इंसानियत की एक ऐसी मिसाल,
जिसे आने वाली नस्लें गर्व से याद करेंगी।
शुक्रिया...
टीम दाई हलीमा मेटरनिटी एण्ड जनरल हाॅस्पीटल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...