आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अप्रैल 2025

आम जनता के हक़ के लिए लड़ने वाली यह कांग्रेस , देश को अंग्रेजों से आज़ाद करवाने वाली यह कांग्रेस , आज के दिनों में , काले अंग्रेज़ों से देश को आज़ाद कराने में फिसड्डी क्यों है

 

आम जनता के हक़ के लिए लड़ने वाली यह कांग्रेस , देश को अंग्रेजों से आज़ाद करवाने वाली यह कांग्रेस , आज के दिनों में , काले अंग्रेज़ों से देश को आज़ाद कराने में फिसड्डी क्यों है , एक ख़ास राज़ तो थोड़ा , समझ में आ गया है , टीका राम जूली , प्रतिपक्ष नेता राजस्थान सरकार जो दलित है ,उनके मंदिर पर जाने के बाद जो , हरकत भाजपा नेता पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने की , जिसे खुद भाजपा ने भी गलत क़रार देकर उन्हें निलंबित किया है , फिर भी ,कांग्रेस के प्रतिपक्ष के नेता या उनके साथ गए किसी भी दलित की तरफ से , क़ानूनी प्रावधान के तहत , संबंधित थाने में , ज्ञान देव आहूजा के खिलाफ , कोई एफ आई आर लिख कर देने , एफ आई आर दर्ज करने , खुद पुलिस थानाधिकारी द्वारा इस तरह की एफ आई आर संज्ञान लेकर दर्ज करने , एस सी , एस टी आयोग केंद्र हो , या फिर राज्य उनके द्वारा संज्ञान लेकर रिपोर्ट तलब करने के मामले में आज तक तो कोई सुचना नहीं मिली है , अब देखिये कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत,, प्रतिक्ष नेता खुद टीका राम जी , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद जी डोटासरा सर सहित पूरी कांग्रेस इस मुद्दे पर दिखावटी सियासत तो पूरी कर रही हैं , बयानबाज़ी भी कर रही है , ,लेकिन ऐसी दलित विरोधी ,, कांग्रेस विरोधी मानसिकता वाले अपराधी के खिलाफ उसे सज़ा दिलवाने के लिए कोई मुक़दमा दर्ज नहीं कर रही है , तो फिर कांग्रेस संदेश क्या देना चाहती है , कांग्रेस समझौता करती है , कांग्रेस अत्याचार करती है , कांग्रेस गैर क़ानूनी अपराध करने वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती , या एक दलितों के आइकॉन के विरुद्ध अत्याचार को , सारे दलितों के विरुद्ध अत्यचाचार नहीं मानती , कहतें है , घड़ियाली आंसू बहाना ,, हाथी के दांत खाने के और , दिखाने के और , तो जनाब यह दो चीज़े जो , भाजपा के दुरंगे झंडे की तरह , कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं का जो दोहरा चरित्र सामने आ रहा है , कई घटनाओं में आता है , कांग्रेस का हौसला डिफ्यूज हो जाता है , बैकफुट पर कांग्रेस नज़र आती है, , तो फिर इस दोहरे चरित्र को ही कांग्रेस की बर्बादी का सबब कहा जा सकता है , क्योंकि घड़ियाली आंसू बहाने वाले कभी कामयाब नहीं हुए , दोहरे चरित्र वाले , हाथी के दांत दिखाने वाले अलग , खाने वाले अलग की कहावत को चरितार्थ करने वाले कभी कामयाब नहीं हुए , यही काम अगर कोई कोंग्रेसी भाजपा के दलित के साथ कर देता , तो अभी तक उसके खिलाफ फौजदारी मुक़दमा भी दर्ज होता , उसे गिरफ्तार भी किया जाता और उसकी सम्पत्ति पर बुलडोज़र भी चल गया होता , लेकिन ना जाने क्यों कांग्रेस के नेता जी ने , अभी तक इस वाजिब मामले में ,इंसाफ के लिए ,, ऐसे घ्रणित मानसिकता वाले व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं करवाया है ,, ,,और अगर करवाया भी है तो उसे सार्वजनिक नहीं किया है , कोई एफ आई आर संबंधित खबर अख़बारों में भी नहीं आई है , तो फिर जनाब कांग्रेस कैसे लोट कर आएगी , , कांग्रेस को तो ,, संघर्ष शील लोग चाहियें , इंसाफ के लिए अपने हक़ के लिए , दलितों ,, अल्पसंख्यकों ,, दबे कुचले लोगों के लिए , पिछड़ों के लिए , आर्थिक रूप से पिछड़े सर्व समाज के लोगों के लिए संघर्ष करने वाली कांग्रेस आज देश को चाहिए ,जो इस घटना से हमने खुद को नाकारा साबित किया है , तो फिर भूल जाओ के फिर लौटोगे , पांच साल तुम , पांच साल हम वाला फार्मूला अब भूल जाइये , अब तो हाथ पाँव हिलाना होंगे ,, घड़ियाली आँसू संस्कृति बंद करना होगी , हाथी के दांत खाने के अलग , दिखाने के अलग वाले प्रवृत्ति में बदलाव लाना होगा , लेकिन क्या ऐसा होगा , क्या ज्ञानदेव आहूजा को , कांग्रेस के टीकाराम जूली साहब की बात छोड़िये एक दलित का अपमान करने वाले को कांग्रेस सज़ा दिलवाने की पहल करेगी , अगर ऐसा नहीं है , तो फिर अंडर दी टेबल संस्कृति समझौते को , देश समझ जाता है ,और फिर कांग्रेस जीती हुई बाज़ी हर बार हार जाती है , कमज़ोर हो जाती है , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...