पिंक सिटी चांदपोल स्थित , यह मोहम्मदी पैलेस नॉनवेज , वेज होटल, माशाअल्लाह ऐंटीक धरोहर से सजी सँवरी है, फ़ूड लाइसेंस के मुक़ाबिल फ़ूड लोग तलाशते भी नज़र आते है, ज़रा सी ठंडक में सूप का घी जम जाता है, टेबलों पर कई जगह नेपकीन हों तो हों, नहीं तो नहीं भी होते, खेर, यह टेस्ट, प्रबन्धन, सजावट, ग्राहकों को आकर्षित करने, पेड़ पार्किंग व्यवस्थाये अलग हो सकती हैं, लेकिन मेरे फोटू के पीछे जो दो ऐंटीक बन्दूकें, जो छह ऐंटीक कट्टे ओर कुछ जगह भाले, तलवारें हैं, खूबसूरती अपनी जगह , पुरातत्व धरोहर अपनी जगह बस पूंछना यह था, विधायक जी , सरकार जी , पुलिस जी, जयपुर ,ज़िला मजिस्ट्रेट जी, चांदपोल थानाधिकारी जी , पुलिस कमिश्नर जी, पुराने ओर नए आर्म्स एक्ट के विधिक प्रावधानों के तहत , यह सब आर्म्स एक्ट में आते हैं या नहीं , ओर आर्म्स एक्ट के विधिक प्रावधानों के तहत इनके लियें लाइसेंस ज़रूरी हैं या नहीं, हैं तो चेक तो करते रहते हैं ना, वैसे विजिबल भी करवा सकते हो, अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)