आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 मार्च 2025

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक,समाज सुधारक,लेखक तेजकरण शर्मा की मृत देह मेडिकल कॉलेज को दान

 

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक,समाज सुधारक,लेखक तेजकरण शर्मा की मृत देह मेडिकल कॉलेज को दान
2. मृत्यु के बाद भी शिक्षा का दान देते रहेंगे,तेजकरण शर्मा,नेत्रदान - देहदान संपन्न

न्यू कॉलोनी गुमानपुरा निवासी रमेश चंद्र और चंद्रशेखर शर्मा, के पिताजी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक व लोकतंत्र सैनानी रहे तेजकरण शर्मा का कल देर रात आकस्मिक निधन हुआ । अपने बाल्यावस्था से ही तेजकरण कर्मठ, निष्ठावान, सिद्धांतवादी, सदमार्गी,ध्यान साधना में आस्था रखने वाले रहे । 99 वर्ष की उम्र में भी, वह अपना स्वयं का कार्य खुद करते थे, उन्हें किताबें लिखने का काफी शौक था तो,बीते 3 वर्ष तक भी उन्होंने अपनी पुस्तक लिखी ।

अभी 10 दिन पहले ही उन्होंने शाइन इंडिया फाउंडेशन की सहयोगी संस्था वरिष्ठ नागरिक रजत सेवा संस्थान के अध्यक्ष निर्मल दीक्षित के माध्यम से अपना देहदान संकल्प पत्र भरा था,अपने देहदान संकल्प के बारे में वह पहले भी अपने दोनों बेटों रमेश चंद,चंद्रशेखर व तीनों बेटियों मोहिनी निर्मला विमला को कह चुके थे ।

तेजकरण आनंद मार्ग से भी काफी लंबे समय से जुड़े रहे थे,अपने जीवन में सादगी,संपन्नता, सफलता और सद्गुण जैसा विचार,व्यवहार सब पर बाबा की कृपा मानते हुए, उन्होंने अपना पूरा जीवन ध्यान योग साधना के लिए समर्पित कर दिया । ध्यान योग साधना से उन्होंने न सिर्फ अपनी बल्कि, जो भी जरूरतमंद और बीमार व्यक्ति उनके पास आता था उनकी,कई बीमारियों को निःशुल्क चिकित्सा दूर किया ।

उनके निधन के उपरांत परिवार के सभी सदस्यों ने उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनका नेत्रदान व देहदान, शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से सुधा मेडिकल कॉलेज,जगपुरा में संपन्न कराया । परिवार की सभी सदस्यों को संतोष था कि, जीवित रहते भी उन्होंने समाज सेवा और परहित धर्म को अपना कर्म माना और अंत समय में भी परिवार के सदस्यों ने उनके कर्म को ही पूजते हुए देहदान का कार्य संपन्न कराया ।

देहदान के इस कार्य में तेजकरण के दामाद डॉ आर पी शर्मा, नाती डॉ तनय,सिद्धार्थ,शरद का भी सहयोग रहा ।
2 Attachments • Scanned by Gmail

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...