आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 मार्च 2025

शायर साहब , कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रिय ज़िम्मेदार ,, राज्य सभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी जी , राज्यसभा में कुछ मामले उठाने पर बधाई ,, लेकिन कांग्रेस और उसके अल्पसंख्यक विभाग को पहले के ज़िम्मेदारों की तरह से बर्बाद करने के लिए हम गुस्सा भी हैं

 

शायर साहब , कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रिय ज़िम्मेदार ,, राज्य सभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी जी , राज्यसभा में कुछ मामले उठाने पर बधाई ,, लेकिन कांग्रेस और उसके अल्पसंख्यक विभाग को पहले के ज़िम्मेदारों की तरह से बर्बाद करने के लिए हम गुस्सा भी हैं , आपने अभी ना जाने क्या क्या बनाये , क्या क्या नियुक्तियां कीं , लेकिन ज़रा कलेजे पर हाथ रखो , खुद के दिल से पूंछो , ,आज देश भर में अल्पसंख्यक और खासकर मुस्लिम समाज के जो हालात हैं , जो असुरक्षा का माहौल है , जो उनके संवैधानिक हक़ों पर हमला है , ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रिय अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रिय अध्यक्ष होने के नाते सिर्फ आपकी ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है , आपकी टीम की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है , नियुक्तियां करना , सोशल मीडिया अख़बारों में शाया करवाना अलग बात ,है इन सब से हमारी समस्याएं ठीक नहीं हो पाएंगी , ज़रा सोचो , देश संकट में है , राजस्थान में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार थी , तब अल्पसंख्यकों की समस्याओं की उपेक्षा , नज़र अंदाज़ी , कोटा के बरकत उद्यान के निर्माण की अड़चनों ,, अल्पसंख्यक छात्रावास , उर्दू ,, अल्पसंख्यक आयोग की उपेक्षित निति सहित कई ऐसे मामले थे के कांग्रेस खुलकर गांधी के भेस में , गोडसे की सरकार के रूप में अपनी पहचान बना चुकी थी , उस वक़्त आप राजस्थान में मुख्यमंत्री से इन मुद्दों पर बात नहीं कर पा रहे थे , क्योंकि आप उस वक़्त , राज्य सभा में जाने की कोशिशों में जुटे थे , खेर राजस्थान ने आपको अंगूठा दिखाया , लेकिन शुक्र है अल्लाह का के आपको , दूसरे राज्य से राज्य सभा में लिया ,गया , तो अब तो आपका लालच खत्म हुआ , अब तो आपको , खुद को , आपकी पूरी अलग अलग राज्यों ,, ज़िलों के , अध्यक्षों को एलर्ट करना चाहिए , जहाँ नियुक्तियां नहीं हुई ,हैं वहां नियुक्तियां करवाना चाहिए , हमारे कोटा में तो मेने कई सालों से ,,अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष के बारे में नहीं सूना ,, नियुक्तियां बहुत हुईं , एक महीने में पूरी जिला और ब्लॉक की टीम बनवाओ , और जो हालात हैं , नज़र अन्दाज़ियाँ हैं , अल्पसंख्यकों के हक़ों के खिलाफ अभियान चले हैं , ऐसे में , राजस्थान में तो कमसे कम आपके नेतृत्व में , पुरे राजस्थान की समस्याओं , उनके समाधान , सुझाव को लेकर , राज्यपाल महोदय के समक्ष जयपुर में एक विशाल प्रदर्शन करवाकर, ज्ञापन दिया जाए , मिडिया से बात की जाए , और राजस्थान में सभी ज़िलों में बिना किसी प्रतिफल के , जिला अध्यक्षों को नियुक्त कर , संभागीय अध्यक्षों को नियुक्त कर उन्हें हिदायत दी जाए , के अपने स्थानीय मामले वोह जिला कलेक्टर को ज्ञापन के ज़रिये उठाएंगे , जिला स्तर पर प्रयास करेंगे , अख़बारों में अपने बयान देंगे , क्योंकि , आपने भी देखा है , मेने भी देखा है , और पुरे राजस्थान और देश ने देखा है , के आपके अध्यक्ष बनने के बाद , अल्पसंख्यक विभाग ने जिला स्तर पर , राज्य स्तर पर , अव्वल तो ,अल्पसंख्यकों की उपेक्षा , समस्याओं के बारे में जानकारी ली ही नहीं है , उन्हें सूचीबद्ध किया ही नहीं, और इक्का दुक्का शौकिया ज्ञापन , को अगर हम छोड़ दें तो आपके नेतृत्व में , राष्ट्रिय पदाधिकारियों , राज्य स्तरीय पदाधिकारियों , ने खुद आपने ,, किसी भी प्रकार की समस्या संबंधित अधिकारी , कलेक्टर , संभागीय आयुक्त , मुख्य सचिव , गवर्नर महोदय के ज़रिये उठाने की कोशिश ही नहीं की , क्योंकि यह पब्लिक है सब जानती है , जिस समाज , जिस वर्ग के लिए ,, कांग्रेस ने आपको राष्ट्रिय स्तर पर ज़िम्मेदार बनाया है , अगर उनकी आवाज़ , आप राष्टीर्य स्तर पर , आपकी टीम प्रदेश और संभाग जिला स्तर पर बनने में नाकामयाब हैं , सिर्फ और सिर्फ शो पीस है , तो फिर भाईजान इमरान भाई , आप का प्रताप ,, आपका गढ़ , आपको मुबारक हो , अल्लाह आपको सच कुबूलने और सच क़ुबूल कर कुछ संवैधानिक प्रावधान के तहत हक़ संघर्ष के प्रयासों की हिदायत दें , बस यही दुआ है , ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...