शहर में बढ़ने लगा नेत्रदान,40 दिन में दूसरा नेत्रदान संपन्न
2. नेत्रदान हो,इसलिए देर से किया माँ का अंतिम संस्कार
बीते दिनों रघुनाथ मंदिर,कापरेन में नेत्रदान देहदान के विषय पर भारत विकास परिषद द्वारा, शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया था। अगले दिन समाचार पत्रों में नेत्रदान के विषय पर काफी अच्छी जानकारी शहरवासियों को प्राप्त हुई ।
इसी क्रम में शनिवार शाम को कापरेन के वार्ड नंबर 16, दुबे कल्याण सदन निवासी तेज नारायण दुबे (भारतीय जनता पार्टी ,जिला उपाध्यक्ष,बूंदी जिला) की माताजी शकुंतला देवी का आकस्मिक निधन हुआ । इस शोक की सूचना भारत विकास परिषद के नेशनल प्रोजेक्ट सेवा सदस्य ललित कुमार टेलर को मिली तो, उन्होंने तेज नारायण जी से माता जी के नेत्रदान करवाने की बात रखी ।
तेज नारायण सामाजिक कार्यों से काफी समय से जुड़े हुए हैं, समाज वह देश हित में कोई भी कार्य होता है तो वह तुरंत अपनी सहमति देते हैं, ललित के अनुरोध पर उन्होंने तुरंत ही नेत्रदान के लिए सहमति दे दी, जिस समय संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन को सूचना प्राप्त हुई तब अंतिम संस्कार में सिर्फ आधा घंटा बाकी था ।
ललित के अनुरोध पर तेज नारायण ने माता जी के नेत्रदान के कार्य के लिए अंतिम संस्कार को, आधा घंटा देरी से करने का निर्णय लिया । तय समय पर शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम निवास स्थान पर पहुंची, और परिवार के सभी सदस्यों के बीच में नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न किया। नेत्रदान प्रक्रिया में करीबी रिश्तेदार शैलेन्द्र दुबे का भी सहयोग रहा ।
नेत्रदान प्रक्रिया के बाद, संस्था सदस्यों और ललित टेलर का आभार प्रकट करते हुए, तेज नारायण दुबे ने कहा कि, नेत्रदान के कार्य ने हमारी माँ को दूसरा जीवन दिया है, शरीर राख होने से पहले हमें इस तरह का ज्ञान हो सका, इस वजह से ही हम हमारी माँ को दूसरे की आंखों में जीवित रख पाए हैं । हमारा प्रयास रहेगा कि हम नेत्रदान के कार्य को कापरेन शहर में जन अभियान बनाकर घर-घर पहुंचाएं ।
संस्था संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि, बीते 40 दिन में कापरेन से यह दूसरा नेत्रदान है, इससे पूर्व, लाडी जी का मोहल्ला निवासी नीरा चौरसिया का नेत्रदान भी संस्था के माध्यम से संपन्न हुआ था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)