आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 फ़रवरी 2025

एक तरफ कोटा कोंग्रेस कार्यालय में कोंग्रेस जन द्वारा, नव नियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान मामले में तालेबंदी को लेकर विवाद ज़ोरों पर

 एक तरफ कोटा कोंग्रेस कार्यालय में कोंग्रेस जन द्वारा, नव नियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान मामले में तालेबंदी को लेकर विवाद ज़ोरों पर है, तो दूसरी तरफ सत्ता में आने के बाद भी संगठन का दर्जा सर्वोपरि है का सन्देश देते हुए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल ने कोटा शहर, कोटा देहात भाजपा जिला अध्यक्षों को अपने उड़न खटोले में जयपुर में आयोजित बैठक में ले जाने के लियें साथ में सवार कर संगठन , सत्ता की खाई को खत्म करने का संदेश दिया है, एक तरफ कोंग्रेस हाईकमान है, जो सिर्फ हाई है, उसके पास ना कमान है , ना तीर है, उनमे से कुछ तो बस कब भाजपा की मदद हो इस ताक में बैठे है, कोटा से भाजपा में शामिल होने वाले कोंग्रेस जनों की सूची , उनके निष्कासन की सूची सार्वजनिक नहीं कि गई, रिकॉर्ड में आज भी कई दल बदलू भाजपाई के नाम कोंग्रेस सूची में हैं, अरबों रुपये की क़ीमत के कोटा कोंग्रेस कार्यालय का बदहाल प्रबन्धन सभी रोज़ देझ रहे है, न्यास सदस्यों का भजपाई करण होने, म्रत्यु होने के बाद भी , कोटा कांग्रेस न्यास का पुनर्गठन जेबी लोगों से बाहर निकालकर आज़ाद नहीं किया है, कोंग्रेस सत्ता के नशे में चूर कोंग्रेसी ज़िम्मेदारों को सत्ता काल में अपमानित करती रही, ओर इधर ज़मीन से जुड़े , जिन्हें चाहे पर्ची मुख्यमंत्री कहकर मज़ाक़ उधाएँ , लेकिन उन्होंने भाजपा के कोटा शहर , कोटा देहात दोनों अध्यक्षों को अपने हेलिकॉप्टर में बैठा कर जयपुर ले जाकर, सत्ता क्व लियें संगठन की बढ़ी अहमियत होना ही चाहिए का सन्देश दिया है, इधर कोंग्रेस के ज़िम्मेदार नेताओं के मुंह पर विरोध के नाम ताले लगे हैं, जनहितकारी मामलों में तो चुप्पी साधे ही बैठे है, खुद संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी पर भी बदले की भावना से कार्यवाही के खुले प्रमाण होने पर भी क्यों, किसके कहने, किसके डर से खामोश बैठे है समझ से बाहर है, ओर यही सब कोंग्रेस की बर्बादी का सबब भी है, समझो कोंग्रेसी जानम,, बदलो खुद को बदलो, नेकर से बाहर निकलो, संघर्ष करो, मुक़ाबला करों, कोंग्रेस कार्यकर्ता, जनता को इंसाफ दिलाने के लियें क़ानून के दायरे में आरपार की फिर से आज़ादी की लड़ाई लड़ो, अख़्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...