भाजपा नेतृत्व ,, चाहे राजस्थान हो , चाहे मध्यप्रदेश , फिर चाहे दिल्ली हो , यहां ज़मीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को पदस्थापित कर ,, समर्पण ही , पुरस्कार है , ऐसा उदाहरण भाजपा पेश कर रही है , , कोटा ज़िले में सालों से , जनसंघ से लेकर जनसंघ , फिर भाजपा की सेवा में समर्पण भाव से जुटे भाई अरविन्द सिसोदिया को राजस्थान की भाजपा सरकार उनकी समर्पित सेवाओं के बदले , क्या तोहफा , क्या पुरस्कार देती है , देखने की बात है , या फिर , समर्पित कार्यकर्ताओं को ओहदों पर बैठा कर पुरस्कृत करने का ढिंढोरा पीटने वाली यही भाजपा दुरंगी होकर हाथी के दांत खाने , और दिखाने के अलग अलग हैं , इस कहावत की तर्ज़ पर अरविन्द सिसोदिया की सालों की सेवा को भाजपा हाईकमान प्रसाद पर्यन्त पद बांटते समय नज़र अंदाज़ कर कार्यकर्ताओं की समर्पित सेवा के प्रति उपेक्षा का भाव दर्शाती है , यह तो वक़्त ही बताएगा , ,जी हाँ दोस्तों कोटा भाजपा में समर्पण भाव से सेवा का दुसरा नाम , अनूठा उदाहरण अगर है , तो वोह सिर्फ ,, सिर्फ , अरविन्द सिसोदिया है , बिना किसी गुटबाज़ी , बिना किसी प्रतिफल , लोभ लालच के अरविन्द सिसोदिया , चार दशक से भी ज़्यादा समय से , भाजपा की सेवाओं में जुटे है , वोह भाजपा के प्रचारक है , योजनाओं के प्रसारक है , व्यवस्थापक है , , मंत्री , जिला मंत्री , उपाध्यक्ष , सभी महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपने अनुभवों के आधार पर भाजपा की हर छोटे बढे चुनाव में सेवा कर , उसे जीत दिलवाने की कोशिशों में लगातार जुटे रहे हैं, अब ज्वलन्त सवाल यह है के समर्पण भाव से कार्यरत अरविन्द सिसोदिया के अच्छे दिन भाजपा की सत्ता में कब से आएंगे , यह अब उनकी समर्पित सेवा देखकर उनके सम्पर्क में रहने वाले हर शख्स की जुबां का सवाल बन चुका है , भाजपा हाई कमान वर्तमान में अरविंद सिसोदिया की ताजपोशी को लेकर कोई फैसला लेता भी है , या फिर यूँ ही उनकी सेवाओं के बदले उन्हें ज़ीरो ही रखता है , इसका हर शख्स को इन्तिज़ार है ,,अरविन्द सिसोदिया गुना मध्य्प्रदेश से ही अपने पिता संघ समर्पित श्री भूपेंद्र सिंह सिसोदिया के कार्यकाल से ही संघ के सेवादार बने , अघोषित प्रचारक के रूप में कार्यकर्त रहे , छात्र जीवन से ही संघ से जुड़े रहे , आयुर्वेद ज्ञाता अरविन्द सिसोदिया , , लेखक, विश्लेषक एवं स्वतंत्र पत्रकार तथा योजना लेखक , प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया प्रचारक रहे हैं , संघ की मर्यादाओं में रहकर , यह प्रवक्ता के रूप में हमेशा प्रतिपक्ष की हर कार्ययोजना के मुखर आलोचक रहे हैं , ,प्रदेश भाजपा में यह मीडिया विभाग में सह संयोजक रहे हैं , कई सालों की पत्रकारिता के अनुभव में हमने देखा है , के अरविन्द सिसोदिया जब कोटा से दैनिक अख़बार के रूप में जननायक , सहित इक्का दुक्का अख़बार ही निकलते ,थे तब से , अरविन्द सिसोदिया , भाजपा के नेताओं के कार्यक्रमों , रैलियों , धरने प्रदर्शन , यात्राओं की खबरों के प्रचार प्रसार के लिए ठिठुरती ठंड हो , तपती धुप हो , मूसलाधार बारिश हो ,, ओलों की बरसात हो , कर्फ्यू हो , धारा 144 हो कुछ भी हो , लेकिन अरविन्द सिसोदिया ,, एक मीडिया प्रवक्ता के रूप में , भाजपा के मंत्री हो , पूर्व मंत्री हों , संगठन से जुड़े लोग हों , उनके लिए , प्रचार प्रसार से जुड़े रहे , उनकी विज्ञप्तियां प्रकाशित करवाते रहे, नियमित अख़बारों में विज्ञप्तियों का प्रकाशन , भाजपा को विपक्ष में रहने के बावजूद भी मज़बूत स्थिति में बनाने के लिए अरविन्द सिसोदिया लगातार संघर्ष करते रहे , ,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला , ललित चतुर्वेदी , कृष्ण कुमार गोयल , ,हरिकुमार औदीच्य , रघुवीर सिंह कौशल सहित सभी भाजपा नेताओं के यह प्रचारक प्रसारक रहे हैं , , भाजपा संगठन में अरविन्द सिसोदिया उपाध्यक्ष ,, महासचिव , मंत्री ,, प्रचार मंत्री , मीडिया संयोजक , मिडिया प्रभारी , प्रवक्ता सहित कई पदों पर ज़िम्मेदारी से अपनी सेवायें देते रहे हैं , भाजपा के फोल्डर प्रकाशन , प्रचार सामग्री प्रकाशन में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं , संघ के ध्वज संचालन , अन्नत चतुर्दर्शी जुलुस ,, श्रीराम जन्म भूमि मुक्ति के दो अभियानों में,,, एकता यात्रा में जम्मू तक ,, प्रतिबंधित रैली में दिल्ली में,, भाजपा के मुम्बई अधिवेशन में,, पार्टी के लगभग सभी आंदोलनों में अरविन्द सिसोदिया मुखर रहे हैं , भाजपा की स्थापना से ही भाजपा से जुड़े अरविन्द सिसोदिया भाजपा के सभी वरिष्ठ , वरिष्ठम नेताओं के साथ काम करने के बाद भी , जहां थे वहीँ है , इन्होने अपना पूरा जीवन , परिवार की सुख समृद्धि , सभी कुछ , भाजपा ,, संघ को समर्पित कर दिया , अरविन्द सिसोदिया कोटा में ऐसे भाजपा प्रचारक है , जो उठते , बैठते , ,चलते फिरते , भाजपा ,. सिर्फ भाजपा , ,भाजपा का प्रचार , भाजपा का प्रसार , भाजपा की उपब्धियों का प्रसार कैसे हो , भाजपा आम जनता के बीच मज़बूत कैसे बनी रहे , बस यही सोचते है , और इसी को साकार करने के लिए दिन रात बिना किसी प्रतिफल के समर्पण भाव से सेवा में लगे रहते हैं , ,,, ,अरविन्द सिसोदिया का यह समर्पण , कोटा में तो शायद कुछेक भाजपाइयों के अलावा किसी को नज़र नहीं आया होगा , लेकिन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी , भाजपा में प्रदेश महामंत्री के कार्यकाल में , कोटा आते जाते रहे हैं , इन्होने , अरविन्द सिसोदिया का भाजपा और संघ के प्रति समर्पण महसूस किया है , नज़दीक से इनकी सेवायें देखी हैं , वैसे भी अब , भाजपा में ,, समर्पित कार्यकर्ताओं को भी पुरस्कृत करने का दौर शुरू हुआ है , ऐसे में , उम्मीद है , के अरविन्द सिसोदिया के समर्पण , उनकी सेवाओं के बदले , उन्हें भाजपा के सत्ता कार्यकाल में ,, पुरस्कृत कर कोई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दे दी जाए , ,राजस्थान में , पर्यटन विभाग में उपाध्यक्ष , कोटा विकास प्राधिकरण , वृद्ध कल्याण बोर्ड , खादी बोर्ड , ,माटी कला बोर्ड , मेला प्राधिकरण , सहित किसी भी आयोग , प्राधिकरण ,,निगम में अगर कम से कम उपाध्यक्ष , मंत्री दर्जा अध्यक्ष बना कर सिसोदिया को पुरस्कृत किया गया तो , यक़ीनन यह भाजपा का समर्पण के प्रति पुरस्कार होगा ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)