दो देवलोकगामियों के नेत्रदान संपन्न,चार को मिलेगी रौशनी
2. शहर में दो नेत्रदान संपन्न,चार को मिलेगी रोशनी
शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान जागरुकता अभियान से, शहर में बीते दो दिन में दो नेत्रदान संपन्न हुए, कल शाम विज्ञान नगर निवासी विनोद,चेतन और महेश की माताजी वास देवी का आकस्मिक निधन हुआ , संस्था के ज्योति मित्र और वास देवी के दामाद लक्ष्मण बत्रा ने परिवार के सदस्यों को नेत्रदान के लिए समझाया, सहमति मिलते ही,तीनों बेटों और बेटियों मीनाक्षी,रजनी की सहमति से नेत्रदान संपन्न हुआ ।
इसी क्रम में आज शाम, अटवाल नगर निवासी (सेवानिवृत सीनियर टेक्नीशियन-रेल्वे) जगन्नाथ खन्ना का रेलवे हॉस्पिटल में निधन हुआ । उनके बेटे सुनील,और बेटी अनीता,मोनिका,निशा से नेत्रदान के लिए सहमति मिलने पर जगन्नाथ का नेत्रदान संपन्न हुआ ।
2. शहर में दो नेत्रदान संपन्न,चार को मिलेगी रोशनी
शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान जागरुकता अभियान से, शहर में बीते दो दिन में दो नेत्रदान संपन्न हुए, कल शाम विज्ञान नगर निवासी विनोद,चेतन और महेश की माताजी वास देवी का आकस्मिक निधन हुआ , संस्था के ज्योति मित्र और वास देवी के दामाद लक्ष्मण बत्रा ने परिवार के सदस्यों को नेत्रदान के लिए समझाया, सहमति मिलते ही,तीनों बेटों और बेटियों मीनाक्षी,रजनी की सहमति से नेत्रदान संपन्न हुआ ।
इसी क्रम में आज शाम, अटवाल नगर निवासी (सेवानिवृत सीनियर टेक्नीशियन-रेल्वे) जगन्नाथ खन्ना का रेलवे हॉस्पिटल में निधन हुआ । उनके बेटे सुनील,और बेटी अनीता,मोनिका,निशा से नेत्रदान के लिए सहमति मिलने पर जगन्नाथ का नेत्रदान संपन्न हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)