आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 फ़रवरी 2025

शाइन इंडिया के सहयोग से संभाग में दो नेत्रदान संपन्न

  शाइन इंडिया के सहयोग से संभाग में दो नेत्रदान संपन्न
2. परिवार में परंपरा बनता जा रहा है नेत्रदान

शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान जागरुकता अभियान से 24 घंटे में दो देवलोकगामियों के नेत्रदान संपन्न हुए ।

रविवार सुबह दानमल जी का आहता,स्टेशन रोड, निवासी राजीव राजपाल के पिताजी श्री हरवंश लाल राजपाल (सेवानिवृत प्रधानाध्यापक) का आकस्मिक निधन हुआ । राजीव के मित्र राकेश अरोड़ा ने परिजनों से हरवंश लाल जी के नेत्रदान करवाने की बात की । राजीव ने अपनी माताजी राजरानी और चाचा कमल राजपाल से सहमति लेकर फाउंडेशन के सहयोग से नेत्रदान का कार्य संपन्न करवाया । ज्ञात हो कि,अभी एक माह पूर्व भी हरवंश के छोटे भाई वेद प्रकाश राजपाल का भी नेत्रदान संस्था के सहयोग से संपन्न हुआ था ।

इसी क्रम में आज सुभाष नगर,झालरापाटन निवासी अमन व नमन अग्रवाल के पिता राजेंद्र अग्रवाल के निधन की सूचना संस्था के ज्योति मित्र अजय मोमिया से प्राप्त हुई,उनकी सूचना पर कोटा से डॉ कुलवंत गौड़,नेत्र संकलन वाहिनी ज्योति रथ लेकर झालरापाटन रवाना हुए, तय समय पर पहुंच कर डॉ गौड़ ने परिवार के सभी सदस्यों के बीच में नेत्रदान प्रक्रिया को संपन्न किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...