देहदान संकल्पित कृष्णा की देह,भावी चिकित्सकों के अध्ययन के लिए दान
2. शाइन इंडिया के सहयोग से 27 वां देहदान संपन्न
शुक्रवार दोपहर, रंगबाड़ी निवासी, श्रीमती कृष्णा शर्मा का शहर के निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया था ।
कृष्णा
ने काफी समय पहले ही अपने पति हरि प्रकाश मिश्रा के साथ देहदान का संकल्प
ले रखा था । उनके निधन के ठीक उपरांत हरिप्रकाश ने तुरंत ही पत्नी के
देहदान करवाने के लिये शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्य नितिन गौतम को संपर्क
किया । बेटी ओपल मिश्रा की सहमति मिलने के बाद, कृष्णा के पार्थिव देह को,
जगपुरा स्थित सुधा मेडिकल कॉलेज में भावी चिकित्सकों के अध्ययन के लिए दान
किया गया ।
शाइन इंडिया फाउंडेशन की सचिव डॉ संगीता गौड़ ने बताया
कि, संस्था काफी समय से नेत्रदान के साथ, देहदान के क्षेत्र में भी कार्य
कर रही है, संस्था के माध्यम से अभी तक 27 देहदान हो चुके हैं । जो की न
सिर्फ कोटा,बल्कि देश के अन्य शहरों में भी संपन्न कराए गए हैं ।
संस्था
सदस्य नितिन गौतम ने बताया कि, जैसे ही कृष्णा के देहदान की तैयारी घर में
की जाने लगी, शोक में आयी,कई महिलाओं ने अपने देहदान संकल्प पत्र भरने की
इच्छा भी जाहिर की। अंत समय में भी कृष्णा जी अपने देहदान से समाज और
परिवार को एक प्रेरणादायक और नेक कार्य का संदेश देकर गई है ।
हरिप्रकाश
ने बताया कि, कृष्णा अपने नाम के अनुरूप, सभी के दुखों में तुरंत आगे रहकर
मदद के लिये पहुंचती थी। । दूसरों की परेशानियों को हल करने में उन्हें
काफी सुकून मिलता था, अपनी बेटी की अच्छी परवरिश के लिए,बेटी की 4 वर्ष की
उम्र में ही, अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी थी । उनके स्नेहिल, विनम्र और
हंसमुख मिजाज के कारण, वह परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों में काफी पसंद की
जाती थी ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 फ़रवरी 2025
देहदान संकल्पित कृष्णा की देह,भावी चिकित्सकों के अध्ययन के लिए दान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)