आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 जनवरी 2025

बकानी में बढ़ने लगा,नेत्रदान का कारवां, छठा नेत्रदान सम्पन्न

 बकानी में बढ़ने लगा,नेत्रदान का कारवां, छठा नेत्रदान सम्पन्न
2. बडौदा से कोटा उतरते,ही 130 किलोमीटर बकानी जाकर लिया नेत्रदान

राजस्थान के आखिरी छोर पर स्थित, मध्य प्रदेश सीमा से लगा हुआ ग्रामीण क्षेत्र बकानी अब नेत्रदान के क्षेत्र में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है । मंगलवार अलसुबह चूने का चबूतरा निवासी, प्रेम दत्त गौड़ के बेटे ललित (25 वर्ष),के निधन की सूचना संस्था शाइन इंडिया के शहर संयोजक भवानी मंडी निवासी कमलेश दलाल गुप्ता से सुबह 5 बजे मिली, उन्होंने बताया कि बकानी के ज्योति मित्र धर्मेंद्र घाटिया,की समझाइश के उपरांत परिजनों ने ललित के नेत्रदान के लिए सहमति दे दी है ।

कमलेश की सूचना के समय संस्था संस्थापक, डॉ कुलवंत गौड़ बड़ौदा के प्रवास से आ रहे थे, उनकी ट्रेन कोटा सुबह 6 बजे जंक्शन पर रुकी ही थी,परिजनों ने अंतिम संस्कार का समय सुबह 8:00 बजे का रखा था, 2 घंटे में भारी कोहरे और दरा के ट्रैफिक जाम के कारण 2 घंटे में 130 किलोमीटर पहुंचना थोड़ा मुश्किल था ।

डॉ गौड़ ने उनसे अनुरोध किया कि,वह स्टेशन से तुरंत ही निकल रहे हैं और जितना जल्दी होता है,पहुंचने का प्रयास करते हैं, डॉ गौड़ ने छोटे भाई से कोटा जंक्शन पर ही नेत्र संकलन वाहिनी ज्योति रथ मंगवाकर, वहीं से ही खुद चला कर 8:30 बजे बकानी पहुंच गये ।

परिवार के सभी सदस्यों और क्षेत्र के 100 से अधिक लोगों के बीच में डॉ गौड़ ने नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न की । ज्ञात हो कि,यह बकानी क्षेत्र का छठा नेत्रदान है । 25 वर्ष की कम उम्र आयु में ललित के निधन के उपरांत होने वाले नेत्रदान से संभावना है कि, प्राप्त कॉर्निया,दो से अधिक दृष्टिबाधित लोगों को लगाया जा सकेगा ।

यह बकानी क्षेत्र का छठा नेत्रदान है, वही यह पिछले 18 दिनों में बकानी से तीसरा नेत्रदान प्राप्त हुआ है, इससे पहले 20 दिसंबर को बसंती बाई वर्मा एवं सुषमा ताथेड का नेत्रदान बकानी से शाइन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा प्राप्त किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...