*शाइन इंडिया फाउंडेशन*
प्रेस नोट दिनांक 1/1/2025
१. कड़कड़ाती ठंड,घने कोहरे बारिश में सुबह भवानी मंडी जाकर लिया नेत्रदान
नववर्ष के प्रभात में भारी सर्दी और घने कोहरे के बीच कोटा से शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम सुबह 5 बजे दो लोगों की अंधेरी आंखों को रोशनी देने के लिए भवानीमंडी को निकली और एक पुण्यात्मा का नेत्रदान संपन्न हुआ।
भारत विकास परिषद के नेत्रदान प्रभारी एवं शाइन इंडिया फाउंडेशन के शहर संयोजक कमलेश गुप्ता दलाल ने बताया कि बुधवार सुबह 5 बजे नेहरू-पार्क निवासी गणपतलाल गर्ग का निधन होने पर परिवार के द्बारा तुरंत नेत्रदान का निर्णय लिया गया एवं पुत्र आशीष,भतीजे राजेश गर्ग ने नेत्रदान के लिए उनसे बात की ।
सूचना देने पर शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ भारी सर्दी और घने कोहरे में अलसुबह ज्योति-रथ से भवानीमंडी के लिए निकल गए, कड़ाके की सर्दी में जब घर से बाहर निकलना भी दुश्वार हो डॉ कुलवंत ज्योति-रथ को स्वयं चलाते हुए भवानीमंडी के लिए निकल चुके थे एवं प्रातः 8 बजे भवानीमंडी पहुंचकर गणपतलाल गर्ग के आवास पर उपस्थित सभी परिवारजनों और समाज सदस्यों के सामने नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न कर कॉर्निया प्राप्त किया।
गणपतलाल गर्ग के पुत्र आशीष एवं पुत्री डिंपल, सारिका ने बताया कि उनके पिता अपने अंतिम समय में नेत्रदान की इच्छा प्रकट करके गए थे, पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए ही परिवार ने स्वयं पहल करके नेत्रदान का निर्णय लिया।
प्रेषक:-
*शाइन इंडिया फाउंडेशन*
Mob- 83869 00102
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)