आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जनवरी 2025

ज्योति मित्र की बेटी की शादी को बीच- बीच में छोड़ लिऐ 3 नेत्रदान

 ज्योति मित्र की बेटी की शादी को बीच- बीच में छोड़ लिऐ 3 नेत्रदान

2. चलते शादी समारोह,में से भाग भागकर लिए नेत्रदान

शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र मुकेश अग्रवाल की बेटी आरुही का वैवाहिक समारोह बीते दो दिन से पद्मावत रिजॉर्ट,रावतभाटा रोड पर चल रहा है । इन्हीं दो दिनों में संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से तीन देवलोक-गामियों के नेत्रदान संपन्न हुए

शुक्रवार सुबह दादाबाड़ी निवासी अतुल और अनिल नाहर के पिता प्रेमचंद नाहर के आकस्मिक निधन के उपरांत संस्था के ज्योति मित्र संजय जैन और मंजू लुंकड़ के सहयोग से निवास पर नेत्रदान का कार्य संपन्न हुआ ।

शुक्रवार शाम को संस्था के ज्योति मित्र अशोक गुप्ता (प्रधानाध्यापक पीएम श्री विद्यालय, कैथून) की माताजी कांति गुप्ता का आकस्मिक निधन हुआ, तुरंत ही उन्होंने पिता श्री कृष्ण गुप्ता,भाई अनिल, बहने अनीता,अंजू,मंजू से सहमति लेकर नेत्रदान का कार्य संपन्न करवाया ।

इसी क्रम में शनिवार को आज सुबह शहर के एक निजी कोचिंग संस्थान के छात्र मनन जैन ने आत्महत्या की जिसके उपरांत उसके परिजनों ने एमबीएस अस्पताल के नेत्रदान सलाहकार भूपेंद्र हाडा एवं सब इंस्पेक्टर नन्द सिंह(प्रभारी पुलिस चौकी) के सहयोग से नेत्रदान का कार्य संपन्न हुआ । पूर्व में मनन की दादी स्वर्गीय श्रीमती मंजू जैन का भी नेत्रदान का कार्य वर्ष 2019 में संपन्न हुआ था, जिससे परिवार ने प्रेरणा लेकर पोते मनन की असामयिक मृत्यु की घटना के बाद भी नेत्रदान का कार्य संपन्न कराया।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...