राजस्थान हुआ गौरवान्वित
************************
' होनहार बिरवान के होत चिकने पात'
******************************
मेरे स्नेहिल मित्र कोटा के पुरुषोत्तम पंचोली - "ट्रू मीडिया सम्मान '25 " की घोषणा पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं............
** कोटा वरिष्ठ पत्रकार और लेखक पुरुषोत्तम पंचोली को उनके रचनात्मक पत्रकारिता योगदान के लिए नई दिल्ली का प्रतिष्ठित " ट्रू मीडिया सम्मान " मिलेगा।
यह सम्मान श्री पंचोली को 15 से 25 फर वरी.'25 तक आयोजित होने वाले नेपाल के काठमांडू में चौबीसवें अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में प्रदान किया जाएगा।
** अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ. सविता मोहन ने बताया कि 24वें अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में चार रचनाकारों को उनके विशिष्ठ रचनात्मक कार्यों के लिए राजधानी दिल्ली कि प्रतिष्ठित सहयोगी संस्था /पत्रिका व संचार समूह " ट्रू मीडिया "द्वारा अलंकृत किया जाएगा। साहित्य के लिए ट्रू मीडिया सम्मान राउरकेला के डॉ. कृष्ण कुमार प्रजापति को, संस्कृति के लिए धूले महाराष्ट्र क़ी डॉ. सुनीति आचार्य को दिया जायेगा।
** रचनात्मक पत्रकारिता के लिए - "ट्रू मीडिया सम्मान '25" कोटा (राजस्थान )के पुरुषोत्तम पंचोली को तथा सामाजिक कार्यों के लिए यह सम्मान जबलपुर मध्यप्रदेश क़ी श्रीमती इन्द्राणी मलेया को दिया जाएगा.
वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम पंचोली पिछले चार दशकों से अपनी विशिष्ठ पत्रकारिता के लिए जाने जाते रहे हैं. पंचोली ने देश के शीर्ष अखबारों - "नवभारत टाइम्स " और " जनसत्ता "में लम्बे समय तक काम किया।
उन्होंने आउटलुक पत्रिका के लिए " मेरा गावं " स्तम्भ के लिए खासे योगदान के लिए भी प्रसिद्धि मिली।
** पत्रकारिता के प्रयोजन से पंचोली साऊथ अफ्रीका के प्रवास पर रहते, दक्षिण अफीका के पूर्व राष्ट्रपति नेलसन मंडेला की पत्नी और वरिष्ठ राजनयिक विनि मंडेला से साक्षात्कार के, लिए भी ख्याति प्राप्त रहे।
** पुरुषोत्तम पंचोली पत्रकारिता के साथ लेखन में भी लगातार सक्रिय रहे हैं. उनकी कृति " मॉर्निग वॉक " को राजस्थान साहित्य अकादमी ने प्रकाशित किया. हाल ही में उनकी संस्मरण पुस्तक - " करोगे याद तो.. " को इंडिया नेट बुक्स सम्मान हासिल हुआ.
इन दिनों श्री पंचोली पंचोली पत्रकारिता पर दो पुस्तकों के लेखन में जुटे हैं।
** अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक लहराया परचम :
देश में राजस्थान में कोटा शहर के निवासी पुरुषोत्तम पंचोली राष्ट्रभाषा हिन्दी को समर्पित व्यक्तित्व के धनी हैं जिन्होंने पत्रकारिता और लेखन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक परचम लहराया। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मिश्र में सहभागिता करने का गौरवमय पल आपको नसीब हुआ। आप 19 वे अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन (इजिप्ट – 06 से 17 जून 2022) में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। साहित्य के क्षेत्र में दसवीं कक्षा में विद्यालय की वार्षिक पत्रिका के संपादन के रूप में पहला कदम रखा। कॉलेज के ही दिनों में राजस्थान की सबसे बड़ी और सर्वाधिक प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था ” भारतेन्दु समिति कोटा ” के प्रधानमंत्री पद का दायित्व निर्वहन किया और समिति की प्रतिनिधि साहित्य की शौध पत्रिका ” चिदम्बरा “का दो साल तक प्रबंध सम्पादक और चार साल तक प्रधान सम्पादक रहे। आपने समय – समय पर वाणिज्य परिषद की वार्षिक पत्रिका ” विजया ” का और नगर परिषद द्वारा राष्ट्रीय दशहरा मेले के वार्षिक स्मारिका के संपादक रहे। आपको 1979 में तब के ओजस्वी वक्ता और देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ऐतिहासिक विराट जन सभा में भाषण देने का गौरव भी प्राप्त हुआ।
** आपकी कहानियां, कविताएं , समाचार- कथा और रपटें और अनगिनत रचनाएं 1978 से 1999 तक ” धर्मयुग ” , “साप्ताहिक हिन्दुस्तान ” ” दिनमान ” ” रविवार ” , ” सरिता ” , ” मुक्ता ” , ” नवनीत ” , ” कादम्बिनी ” , ” योजना “, “आजकल ” , ” स्वागत ” , मधुमती सहित देश की तकरीबन सभी पत्र- पत्रिकाओं में प्रमुखता से प्रकाशित हुई। आकाशवाणी जयपुर , कोटा के अलावा दूरदर्शन सहित “जी न्यूज ” स्टार टीवी ” आदि चैनल्स में भी इनके कार्यक्रम प्रसारित हुए हैं।
** पत्रकारिता यात्रा का इनके जीवन का वह क्षण यादगार बन गया जब इन्होंने पत्रकारिता के विशेष प्रकल्प के लिए दक्षिणी अफ्रीका के जॉहन्सबर्ग व केपटाउन में रहने वाले नेल्सन मंडेला की बेवा विनी मंडेला से लम्बा साक्षात्कार लिया।
** कक्षा दसवीं में अपने गांव मनोहरथाना में ” राष्ट्रदूत ” के संवाददाता के रूप में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। यहीं से शुरू हुई इनकी पत्रकारिता की यात्रा। कोटा आने पर कॉलेज में अध्ययन के दौरान झालावाड़ जिले के झालरापाटन नगर से निकलने वाले उस समय के ” ब्लिट्ज़ ” समान तहलका मचा देने वाले अखबार “संजय साप्ताहिक ” के संवाददाता के रूप में कार्य के दौरान भ्रष्टाचार की बखिया उधेड़ने वाली इनकी दो- चार खबरों ने ही इन्हें सम्पादक लालाराम आर्य की आँखों का तारा बना दिया। इनके काम से प्रसन्न हो कर वे इन्हें हर सप्ताह पचास रुपयों का मनीआर्डर कर देते थे जो उस समय में अच्छी राशि होती थी। साथ ही दिल्ली से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका ” जाह्नवी ” से जुड़े।
** यात्रा आगे बढ़ी तो “नवभारतटाइम्स” में रिपोर्टर, “जनसत्ता” में पाँच साल तक संभागीय संवाददाता, “भास्कर ” में मुख्य सम्वाददाता और बाद में ” कोटा-प्लस के प्रभारी, हैदराबाद में भारत के सर्वप्रथम बहुभाषी पोर्टल में फीचर सम्पादक, हरियाणा के रोहतक में “हरिभूमि ” दैनिक समाचारपत्र में मुख्य सम्वाददाता व सहायक सम्पादक, मध्यप्रदेश के भोपाल में ” नवभारत ” में फीचर सम्पादक व उप संपादक, एवं “हास-परिहास. कॉम में कंटेंट सम्पादक के रूप में अपनी राष्ट्रीय पहचान कायम करने में सफल रहे। इन्होंने कोटा में दस वर्ष से अधिक समय तक स्वयं के पाक्षिक पत्र ” शब्द युद्ध ” का संपादन किया। पत्रकारिता में अनेक संवाद ,स्तंभ एवं आलेख सहित ललित निबंध निरन्तर प्रकाशित होते हैं। आपने कोटा प्रेस क्लब के सचिव के रूप में क्लब को गति प्रदान की।
परिचय :
पुरुषोत्तम पंचोली जी का जन्म 15 जुलाई 1957 को झालावाड़ जिले के मनोहरथाना गांव में हुई। यहीं पर उनकी प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा भी हुई और ये कोटा आ गए जहां इन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की। आपने कामर्स कॉलेज कोटा से कामर्स में बेमन से स्नातक किया बाद में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से प्रथम श्रेणी में हिंदी से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त कर रजक पदक प्राप्त किया। कहते हैं पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, साठ वर्ष की उम्र में इन्होंने गॉधी-दर्शन में स्नातकोत्तर की डिग्री स्वर्ण पदक के साथ प्राप्त की। आपने जर्मनी के बर्लिन विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की विद्या में प्रशिक्षण प्राप्त किया। कॉमर्स कालेज में ये छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे।
--------------------
डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)