विशिष्ठ लोक अभियोजक पोक्सो क्रम 1 प्रेम जी नामदेव के आकस्मिक निधन से अभियोजन परिवार में शोक की लहर
कोटा 15 जनवरी ,, विशिष्ठ लोक अभियोजक पोक्सो क्रम 1 अपर लोक अभियोजक प्रेम जी नामदेव का आज अचानक आकस्मिक निधन होने से , वकील समुदाय खासकर लोक अभियोजक विभाग में शोक की लहर दौड़ गई ,, ,उनके पार्थिव शरीर को आज कोटा किशोरपुरा स्थित मुक्तिधाम में अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ पंच तत्व में विलीन किया ,,प्रेम जी नामदेव जैसा नाम वैसा काम , ना काहू से दोस्ती , ना काहू से प्रेम , सभी से व्यवहार समान , प्यार , मोहब्बत , खुलूस , हंसी मज़ाक़ के बीच , अपने वकील; साथियों में लोकप्रिय रहने वाले प्रेम नामदेव अपने कार्य के प्रति भी समर्पित रहे हैं ,, उन्होंने अपने विशिष्ठ लोक अभियोजक कार्यकाल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए , अधिकतम अपराधियों को उनके कुकृत्यों की सज़ा दिलवाई है ,, प्रेम नामदेव के दो पुत्र एक पुत्री है , पुत्री का विवाह हो चूका है , एक पुत्र मेडिकल रिप्रजेंटेटिव हैं जबकि छोटे पुत्र जयपुर से इंजीनियरिंग कर रहे हैं ,,प्रेम नामदेव के आकस्मिक निधन की खबर से उनका परिवार स्तब्ध है , पुत्र जयपुर से कोटा पहंचे जबकि बेंगलोर होने से ,, फ्लाइट से पहले जयपुर फिर सड़क मार्ग से कोटा पहुंची , उन्होंने अपने पिता के अंतिम दर्शन मुक्तिधाम किशोरपुरा में किये ,, उस वक़्त पुत्री का पिता के लिए विलाप भाव विहल हो उठा। , ,,पूर्ण रूप से हष्ट पुष्ट प्रेम नामदेव रोज़मर्रा की तरह सोमवार को भी कजोरत आये उन्होने अपने काम किये ,, रविवार को घर पर नियमित काम काज के बाद , वोह सो गए , सुबह जब उनकी पत्नी ने उठाया तो वोह नहीं उठे सम्भवत रात्रि में ही उन्हें हार्ट अटेक आया और उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई , ,प्रेम नामदेव जी , सुबह सवेरे उठते , व्यायाम करते , भ्झन , कीर्तन पूजा पाठ करते , उज्जैन महाकाल के ऑन लाइन आरती में हिस्सेदार होते ,, फिर एक सूटकेस लेकर ,, अदालत परिसर में प्रवेश करने के पूर्व कबूतरों को दाना डालते ,,,अपने साथियों के साथ हंसी मज़ाक़ करते , चुटकुले बाज़ी करते और फिर अपने नियमित लोक अभियोजक के काम काज में लग जाते , ,लोक अभियोजक कार्यालय में आज प्रेम जी नामदेव के आकस्मिक निधन पर लोक अभियोजक राजेश जी शर्मा ने ,, अख्तर खान अकेला ,, स्वप्ना महरोत्रा ,, भूपेंद्र मित्तल , संजय पाटोदी , सलीम मोहम्मद खान ,, हितेश जैन , ललित शर्मा , सहित सभी लोगों ने , उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की , ,कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोज पूरी , महासचिव अजय श्रृंगी , ,,पूर्व अध्यक्ष ,, प्रमोद जी शर्मा , अनुशासन समिति सदस्य शाकिर खान सहित सभी वकील साथियौं ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ,उन्हें श्रद्धांजलि दी है ,, अख्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)