राजस्थान सरकार द्वारा, स्टाम्प ड्यूटी, शराब विक्रय सहित अन्य तरीक़ों से अरबों रुपये वसूली के बाद भी, सड़कों पर, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग पर बेमौत मरने को मजबूर हैं गो वंश, अरबों रुपये खर्च का भौतिक सत्यापन , जांच, राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की टक्कर से गोवंश की मृत्यु रोकने, व्यवस्था बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को अख्तर खान अकेला का खुला पत्र,
प्रतिष्ठा में ,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
सचिवालय , राजस्थान सरकार
विषय ,, जयपुर से कोटा झालावाड़ , बारां सहित राष्ट्रिय , राज्य राजमार्ग पर नियमित होने वाली गोवंश की मृत्यु , दुर्घटनाएं रोकने के लिए स्टाम्प गोवंश टेक्स वसूली की जमा करोडो की राशि में से , तहसील, पंचायत , क़स्बा , जिला स्तरीय गोवंश संवर्धन , संरक्षण योजना तत्काल बनाने और गोवंश के नाम पर जमा टेक्स की खर्च व्यवस्था की जांच सी बी आई से करवा कर अनियमितता करने वालों को दंडित करने के निर्देश देने के क्रम में ,
मान्यवर ,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि यह सर्वविदित है और , आपकी जानकारी में भी हैं , के राजस्थान में पूजनीय गो माता गोवंश संवर्धन, एवं संरक्षण के लिए ,, स्टाम्प खरीद पर तीस प्रतीशत वसूली में से बीस प्रतिशत सिर्फ गोवंश संवर्धन , संरक्षण खर्च के नाम पर वसूला जाता है , जो प्रति माह करोड़ों करोड़ रूपये सरकार के खाते में जमा होता है , राजस्थान में गोवंश अधिनियम के लिए गो सेवा आयोग पृथक से बना हुआ है , क्योंकि यहाँ परम्परागत तरीके से गांय को माता का दर्जा ,देकर हर त्यौहार पर गोवंश का पूजन होता है , लेकिन वर्तमान हालातों में स्थिति दुष्कर हो गई है , गोवंश के प्रति सम्मान , उनके नाम पर टेक्स वसूली , गोवंश आयोग गठन के बाद भी , इस सम्मानीय ,,, पूजनीय ,गोवंश को सड़को पर एक लावारिस जानवर की तरह से मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है , ,आप अगर कभी कभार कार से , ,हाइवे पर सफर करते हों , तो आपने देखा ,होगा नहीं तो आपने सूना तो अवश्य होता के , राजस्थान की सड़कों ,पर ,खासकर कोटा जयपुर ,,, बारां , झालावाड़ , और अन्य टोल राष्ट्रिय , राज मार्गों पर टोल चुकता करने के बाद भी , हज़ारों हज़ार गोवंश सरकार के ज़िम्मेदारों की उक्त गोवंश के प्रति उपेक्षित निति के चलते , झुण्ड के झुण्ड बैठे रहते हैं , कभी यह गोवंश आकस्मिक रूप से सड़कों पर कूदते है , ,वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते है , गोवंश की भी अकाल मौतें होती है , तो इनकी वजह से , कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर , मोत का ग्रास भी बनते है , ,, राजस्थान में , तीस प्रतिशत स्टाम्प गो सेज़ में से बीस प्रतिशत सिर्फ गौ संरक्षण के लिए ,होने ,गो मंत्रालय पृथक से , होने ,,गो सेवा आयोग पृथक से होने , ,हर पंचायत , नगरपालिका स्तर पर , पृथक पृथक , सरकारी और निजी स्तर पर गोशालाए होने ,, लाखों लाख गोसेवक होने के बाद यह स्थिति है , और अब गो पूजन के इस देश में गोवंश के संरक्षण के बजाय गोवंश को , सड़कों ,पर यूँ ही , आवारा वाहनों से कुचलने के लिए छोड़ देना राजस्थान सरकार में पर्याप्त गो टेक्स वसूली के बाद हरगिज़ हरगिज़ ठीक नहीं है , इस व्यवस्था को सही करने के लिए इस समस्या , उसके समाधान , और अब तक जो लोग इसमें भ्रष्टाचार , या खामियों के लिए ज़िम्मेदार रहे हैं , उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होना इस सरकार की प्राथमिकता तो होना ही चाहिए , जिस गोवंश को पूजा जाता हो , माता कहकर , जिस गोवंश के आगे शीश झुकाया जाता हो , उस गोवंश के संरक्षण , संवर्धन , के नाम पर करोड़ों करोड़ टेक्स वसूली के बाद भी , ,उसे सड़कों पर , यातायात बाधित होता हुआ हम देख भी ,लें ,यातायात धीमा कर उन्हें बचा भी लें , लेकिन रोज़मर्रा कुछ अज्ञात वाहनों से जो , अनगिनत गोवंश की अकाल मोत हो रही है , वोह असहनीय है , ,गोवंश मंत्रालय होने , गोवंश सेवा आयोग होने , ,गोवंश के नाम पर स्टाम्प ड्यूटी सहित अन्य तरीकों से करोड़ों करोड़ रूपये की टेक्स वसूली करने , भामाशाहों से मदद लेने , और हर पालिका , पंचायत , नगर निगम , नगर पालिका स्तर पर गोवंश पालन नीती होने , ,गोवंश संवंर्धन संरक्षण क़ानून ,होने केटल ट्रेस पास एक्ट होने , ,पुलिस द्वारा आम लोगों की आवाजाही के लिए सड़कों को सुरक्षित , साफ़ सुथरा करने की ज़िम्मेदारी का क़ानून होने , राष्ट्रिय राजमार्ग पर सड़कों को आवाजाही के लिए साफ सुथरा रखने के बदले टेक्स वसूलने के बाद भी यह सब अव्यवस्थाएं अवैध है , गैर क़ानूनी है , ,,,,,,
अतः श्रीमान की सेवा में , ह्यूमन रिलीफ सोसायटी कोटा की तरफ से ज्ञापन पेश कर निवेदन है की इस मामले को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता के आधार पर पुख्ता , दृढ स्थाई समाधान की कार्ययोजना तय्यार करवाने के निर्देश जारी करे भविष्य में राजस्थान की सड़कों पर लावारिस गोवंश में से एक भी गोवंश की अकाल मोत नहीं हो ऐसा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित करें , बजट खर्च की जांच करवाये , और गोवंश के नाम पर जो टेक्स वसूली है , उसका सदुपयोग ,, पारदर्शिता के साथ हो , इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित ,कर गोवंश संरक्षण के लिए स्थाई व्यस्था करवाने के निर्देश के साथ इस मामले में लापरवाही , कोताही बरतने या फिर ,अनियमितता भ्रष्टाचार करने वाले दोषी , अधिकारीयों ,, कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश भी जारी ,कर अनुग्रहित करें ,, आदरणीय गोवंश तो बेज़ुबान है , वोह अपना दर्द ,, उसके नाम पर टेक्स ,वसूली अतिरिक्त बजट के बावजूद भी , उसकी दयनीय स्थिति बेज़ुबान गोवंश तो बयान नहीं कर ,सकते इस कारण मुझे उनका दर्द ,, उनकी समस्या , निवारण के लिए ज्ञापन लिखने को मजबूर होना पढ़ा है , ,
भवदीय
अख्तर खान अकेला एडवोकेट
महासचिव
ह्यूमन रिलीफ सोसायटी
रशीदा मंज़िल 2 थ 15 विज्ञाननगर कोटा 324005 राजस्थान
मोबाइल नंबर 9829086339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)