आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 अगस्त 2024

जिले के राजकीय-गैर राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित

 

जिले के राजकीय-गैर राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित
कोटा. मौसम विभाग द्वारा कोटा जिले में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना के तहत रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट को देखते हुए जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में 13 अगस्त (मंगलवार) का अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कोटा डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 13 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा जबकि अध्यापक एवं अन्य स्टाफ यथावत कार्य करेगा।
जिला कलक्टर ने जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश की पालना अक्षरशः सुनिश्चित करें। यदि कोई भी संस्था प्रधान आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...