आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अगस्त 2024

भाई शाकिर अली पत्रकार को बधाई,

 

भाई शाकिर अली पत्रकार को बधाई,
चुनौतीपूर्ण है पत्रकारिता का काम, एन डी टीवी के ब्यूरो चीफ शाकिर अली के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का लगा ताँता
कोटा अगस्त। एक अच्छा इंसान ही अच्छा पत्रकार बन सकता है। मीडिया में काम करने वालों के लिए आज के दौर में सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता की है। कोटा में इसी सच्चाई का जीता-जागता उदाहरण है पत्रकार शाकिर अली। जिसकी काबिलियत का कोटा में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में डंका बजता है। जिसमें टीवी मीडिया के शुरूआती दौर से मीडिया के बदलते दौर में भी खुद को बखूबी साबित करने की अपार क्षमता है। सबको साथ लेकर चलने वाले इस जांबाज पत्रकार ने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया बल्कि जितना सम्भव हो सकता है उतनी मदद करने की कोशिश की है। इनके पत्रकारिता के अनुभव की बात की जाए तो शाकिर आली ने 2003 में एसटीएन लोकल न्यूज चैनल से शुरूआत की फिर एनडीटीवी, राजस्थान पत्रिका, एचबीसी, खबर भारती, फर्स्ट इंडिया, न्यूज 18 राजस्थान, अभी वर्तमान में एन डी टीवी में ब्यूरो चीफ के पद पर अपनी बेबाक पत्रकारिता से हरदिल अजीज बने हुए हैं। शाकिर अली ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कई युवाओं को भी टीवी मीडिया से जोड़कर उनको मैदान में उतारा। अपने उसूलों के पक्के, वक्त के साथ कभी डगमगाए नहीं, परिस्थितियाँ कैसी भी हों लेकिन अपने आपको मजबूती से कायम रखने का मद्दा रखकर लगातार उन्नति के पायदान पर आगे बढ़ते चले गए। शाकिर अली की खास बात यह है कि ये सबके चहेते हैं, जिसके कारण इनके शत्रु भी इनके कायल रहते हैं। शाकिर अली कोरोना काल में भी पत्रकारिता के साथ-साथ कई जरूरतमंद लोगों की मदद का बड़ा जरिया बने, कोई भी परेशानहालव्यक्ति का फोन आने पर उसको तुरंत मदद। पहुँचाने में तत्परता दिखाई, शहर के कई वार्डों में आमजन को होने वाली परेशानियों में जिला प्रशासन से बात कर उनकी मौके पर ही मादद करवाई। इतना ही नहीं इन्होंने हमेशा शोषितों की आवाज को अक्सर उठाने का काम किया है। सबके चहेते और हरदिल अज़ीज शाकिर अली को पूरे मीडिया जगत की ओर से ढेरों शुभकामनाऐं मिल रही हैं। उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालो में राजस्थान अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर वरिष्ठ पत्रकार, लेखक डॉक्टर पी के सिंघल, अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के सदस्य स्वतन्त्र पत्रकार के डी अब्बासी, अधिस्वीकृत महा संघ के सदस्य भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, महासंघ के सदस्य संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के लीगल एडवाइजर एडवोकेट अख्तर खान अकेला, एडवोकेट रेखा कुमारी सहित सैकड़ो पत्रकारों ने बधाई और मुबारकबाद दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...