कोटा के वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, भाई बद्रीप्रसाद गौतम का जन्म दिन आज उ के परिजन, मित्रमण्डली, धूमधाम से मना रहे हैं, उनके जन्म दिन पर कोटा पत्रकारों का स्नेहमिलन रोटरी बिनानी सभागार कोटा में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं उन्हें बधाई,, सभी जानते हैं एक वक्त ऐसा भी था, जब लोकडाउन ,कर्फ्यू के उहा पोह में , कई लोग परेशान थे ,भूखे थे ,प्रताड़ित थे ,सभी मानवता के नाते ,परस्पर एक दूसरे की यथासम्भव बिना किसी भेदभाव के मदद करने के प्रयासों में जुटे थे ,,लेकिन इस माहौल में ,बेज़ुबान जानवर ,गांय ,,स्ट्रीट डॉग ,बन्दर ,कबूतर ,सहित दूसरे पशु पक्षी भूख से प्यास से तड़प रहे थे ,वोह न कह सकते थे , ना कहीं से कोई इन्तिजाम कर सकते थे ,ऐसे में ,कोटा के वरिष्ठ पत्रकार ,समाजसेवी ,,भाई पंडित बद्रीप्रसाद गौतम ,इन बेज़ुबान जानवरों के लिए खुद अपने परिवार ,मित्रों के साथ मिलकर ,, इनके खाने ,पीने ,दाना ,पानी का इंतिज़ाम कर रहे थे ,यूँ भी भाई बद्रीप्रसाद गौतम पशु ,पक्षी प्रेमी होने की वजह से नियमित यह काम करते रहे है ,,,,,,बहुमुखी प्रतीभा के धनी पंडित बद्रीप्रसाद गौतम ,,पत्रकार ,,लेखक ,,समाजसेवक ,,मुखर वक्ता ,, धर्म के जानकार ,,,अखंड ज्योति के रक्षक ,,,,, मानवाधिकार कार्यकर्ता ,,पशु पक्षी प्रेमी ,,,,दानदाता ,,दबंग विनोद प्रिय शक्सियत है, और इसीलिए पंडित बद्रीप्रसाद गौतम, हर दिल अज़ीज़ बने हुए है ,कोई भी बैठक ,,कोई भी सभा ,,इनके बगैर सूनी सूनी ,,अधूरी अधूरी सी लगती है ,,इसीलिए ओन डिमांड ,,जनता की बेहद मांग पर ,,भाई पंडित बद्रीप्रसाद गौतम को इसरार करके बुलाया जाता है ,,,,,,,,,,दोस्तों राजस्थान के कोटा संभाग के जिला बूंदी की तहसील नैनवा के ,ग्राम भण्डेडा में जन्मे भाई बद्रीप्रसाद गौतम की कर्मभूमि कोटा रही है ,,,प्रारम्भ काल में कई समाचारपत्रों में संवाददाता का काम करने के बाद आपने कोटा से ,,,मंगलवर्धनी ,,समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया ,,फिर एक दुसरा समाचार पत्र मार्केट बादशाह का प्रकाशन उद्योग और व्यापार जगत की मान मुनव्वल पर उनकी खबरों के लिए शुरू किया ,,,,,35 वर्ष से भी अधिक पत्रकारिता के अनुभव काल में पंडित बद्री प्रसाद गौतम ने पत्रकारिता को एक नई दिशा देने का प्रयास किया है ,,खूबसूरत रंगीन प्रकाशन ,,बहुउपयोगी पठनीय सामग्री के साथ छोटे ,,मंझोले ,,व्यापारियों के कारोबारी समाचार ,,,उनकी समस्याएं ,,उनके विज्ञापन ,,,,विज्ञप्तियां इनके समाचार पत्र का प्रमुख प्रकाशन होता है ,,,भाई बद्रीप्रसाद गौतम का इनके अखबार ,मंगलवर्धनी से सामाजिक सरोकार के समाचार है ,तो मार्किट बादशाह से बाज़ारी संस्कृति का अध्ययन ,,,समाचार पत्र का नियमित और खूबसूरत बहु उपयोगी प्रकाशन इनकी खासियत है ,,सरकार से कोई मदद नहीं , अपने हुनर और विज्ञापनदाताओं के बल पर,, एक छोटे मंझोले समाचार पत्र को,, पूरे भारत के व्यापारियों में वितरित करना ,,देश के प्रमुख स्थानो पर कोटा से प्रकाशित इस समाचार पत्र की उपयोगिता और अहमियत साबित करवाना इनका ही हुनर है ,,,,,,,,,,,बद्रीप्रसाद ,गौतम प्रेस क्लब कोटा की स्थापना से सक्रिय सदस्य स्थापना सदस्य रहै प्रेस क्लब के ,,हर चुनाव में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है ,,इनका अपना खेमा प्रेस क्लब के नेतृत्व में मुखर होता रहा ,,चुनाव की कमान इनके हाथ में होने कई गुटबाज़ियाँ होने के बाद भी ,, यह ईमानदारी और यारबाज़ी से ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते रहे है , वर्तमान में बद्रीप्रसाद गौतम क्लब से अलग होने के बाद ,,सर्वसम्मति से ,,, हाड़ोती पत्रकार सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है , ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के खजांची हैं, ,गौतम ,,आल इण्डिया इस्माल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर कानपूर के सदस्य है ,,,जार पत्रकार संगठन में सक्रिय है ,,,वर्ष दो हज़ार से अखिल भारत वर्षीय श्री गुर्जर गोढ़ ब्रह्मण महासभा के मुखर राष्ट्रीय प्रवक्ता लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए है ,,,यह ,,गौतम छात्रावास समिति कोटा के अध्यक्ष है ,बद्रीप्रसाद ,,राजस्थान पान मसाला एसोसिएशन के मुख्यसलाह्कार ,,गेपर नाथ सेवा समिति के प्रचारमंत्री का कार्य बखूबी काम अंजाम दे चुके है ,,,साबरमती कॉलोनी विकास समिति में मंत्री रहकर विकास कार्य करवा चुके है ,,कोटा व्यापार महासंघ में व्यापार उद्योग सलाहकार बोर्ड के डाइरेक्टर भी रहे है ,,यह ,शिवाजी व्यापार महासंघ में मंत्री के पद पर रहकर व्यापारियों के लिए संघर्ष करते रहे है ,,,अग्रसेन व्यापार सेवा संघ ,,अखिल भारतीय पान मसाला व्यापार उद्योग जगत ,,के भी यह सिरमौर सलाहकार है ,,,, थाने की सी एल जी मेम्बर भी हैं, ,पंडित बद्रीप्रसाद गौतम पत्रकारिता ,,समाज सेवा के साथ अपने मूल स्वभाव पंडिताई को नहीं भूले है ,,मंत्रो का ज्ञान ,,धार्मिक परम्पराओ के साथ बखूबी निभाते है,, राज़ की बात यह है इनके पैतृक गांव और इनके कोटा साबरमती स्थित निवास पर कई दशको से अखंड ज्योति प्रज्वलित है ,,जहां आरती भजन के लगातार कार्यक्रम किये जाते है ,,,बहुमुखी प्रतिभा के धनी,,पंडित बद्रीप्रसाद गौतम का मुख्य लक्ष्य मानव सेवा है ,,जीव सेवा है और इसीलिए पशु पक्षियों ,,,जानवरों की सेवा कार्यों और समाज सेवा कार्यों में कई राष्ट्रीय और राज्य ,,क्षेत्रीय स्तर के सम्मान से इन्हे नवाज़ा गया है ,,,चाहे पत्रकारिता जगत हो ,,साहित्यिक लेखक जगत हो ,,उद्योग जगत ,,व्यापारी जगत हो ,,मानवीय सेवा संस्थाए हो ,,धार्मिक संस्थाएं हो ,व्यापारिक संस्थाएं हो ,सभी संस्थाए गौतम को अनोखे समर्पित सेवा कार्यों के लिए पुरस्कृत कर चुके है ,,,,जन्म से पंडित ,,कर्म से पंडित ,पूजा ,,प्रतिष्ठा ,,कर्म ,,सेवा ,न्याय ,,समर्पण ,,वफादारी इनकी पहचान है ,,आधुनिकता युग में छुआछूत से यह दूर है ,,अपने धर्म को संरक्षित रख,, दूसरे के धर्मों का,, आदरसम्मान इनका स्वभाव है ,,,दोस्ती निभाना इनका धर्म है ,,,लोगों की सेवा करना इनका कर्म है ,,,, रोज़ सुबह इनकी पत्नी महिमा गौतम साबरमती इनके निवास पर नियमित रूप से जानवरों को मेहमानों की तरह ,,नाश्ता कराती है ,जिनमे गांय ,,कुत्ते ,,बंदर भी शामिल रहते है ,,सुबह सूरज की किरण निकलने के पहले ही सभी जानवर इनकी चोखट पर आकर दरवाज़ा खटखटाते है और लगभग पांच किलो टोस्ट बिस्किट ,,रोटी ,,ज्वार ,,,वगेरा नियमित रूप से इन जानवरों को मिलता रहा है ,जो खर्च अभी इन हालातों में बढ़ता जा रहा है ,,,पानी मिलता है इसीलिए इनके निवास पर सुबह दर्जनो जानवरो का समूह दरवाज़ा खटखटा कर अधिकार से अपने हक़ का खाना नाश्ता माँगता नज़र आता है ,,,,पंडित बद्रीप्रसाद खुद सुबह सवेरे अपने संस्कारवान बच्चो के साथ धार्मिक पूजा पाठ से निवृत्त होकर व्यायाम कर बैराज पर मछलियों को ,,कबूतरों को खाना देने पहुंच जाते है, यह इनकी नियमित दिनचर्या है ,,,इनकी पत्नी महिमा गौतम ,,इनके बच्चे चेतन गौतम या दूसरे बच्चे कौशल गौतम ,,खुद कहीं भी किसी पक्षी या जानवर को घायल देखते है ,,बीमार देखते है ,,तो तुरंत उसका इलाज करवाते है ,,मरहम पट्टी करते है ,,तो दोस्तों इंसानो से मोहब्बत करने का धर्म तो कर्म से यह पंडित बखूबी निभाते है लेकिन बेज़ुबान जानवरो से इनका प्रेम उनके लिए इनकी खिदमत परमात्मा के प्रति इनका धर्म निभाने का अवसर देकर इनकी आख़िरत में जगह बना रहा है ,,,इनका तेज़ तर्रार स्वभाव ,,,विनोदप्रिय भाषण ,,,इनकी लोकप्रियता ,,इनकी पहचान है और इसीलिए चाहे फ़िल्मी कलाकार हो ,,चाहे पत्रकार हो ,,चाहे साहित्यकार हो ,,लेखक हो ,,समाजसेवक हो ,,कांग्रेस ,,भाजपा ,,आप ,, बसपा ,,,सपा कोई भी सियासी पार्टी हो सभी पार्टियों के नेता इनका मान सम्मान करते है ,,क्योंकि इनकी विचारधारा कोई एक पार्टी नहीं देशप्रेम और राष्ट्रीयता ही इनकी पहचान है ,,, भाई बद्रीप्रसाद जी गौतम को उनके जन्म दिन पर बधाई मूबारकबाद,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)